/financial-express-hindi/media/post_banners/c6ER8EjrLFXG8LRVFRFQ.jpg)
Congress to Form Government: कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़त मिली हुई है.
Himachal Election 2022: कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़त मिली हुई है. अबतक के रूझानों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांगेस 39 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 26 सीटों पर. हालांकि सुबह से ही दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वैसे तो राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन फाइनल नतीजे अभी आने हैं. इस बीच कांग्रेस राज्य में किसी भी हलचल को लेकर सतर्क दिख रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिमला पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी हद तक जा सकती है.
बघेल ने कहा: विधायकों का ध्यान रखना जरूरी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिमला पहुंच रहे हैं. बघेल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक थे. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के विधायकों को छत्तीसगढ़ नहीं ला रहे हैं, लेकिन उनका ध्यान रखना जरूरी है. बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीतती है तो वह जनता के हित में सबकुछ करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कड़ी मेहनत की और व्यापक स्तर पर प्रचार किया.
#WATCH | Chhattisgarh CM says, "Counting on. Still, we had hoped to form govt there & we can see it happening"
— ANI (@ANI) December 8, 2022
"Won't bring them here but we'll have to take care of our friends as BJP can do anything & go to any level," he says on horse-trading suspicions#HimachalElection2022pic.twitter.com/6Bb5Pi3NrJ
कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत के रूझान
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर 12.30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 और बीजेपी 27 सीटों पर आगे है. हालांकि अन्य आकंडृों के मुताबिक कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है. 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी फिलहाल किसी भी सीट पर आगे नहीं है.
कहां से कौन आगे, कौन पीछे
सेराज विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस के चेतराम से 34,050 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में वह भारी अंतर से जीत रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री हरोली विधानसभा सीट से आगे हैं तो ठियोग विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर तथा धर्मशाला से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा आगे हैं. दरंग से भाजपा के पूरन चंद, जुब्बल कोटखाई से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा, मंडी सदर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा और किन्नौर से विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी आगे हैं.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी डलहौजी विधानसभा सीट से पीछे चल रही हैं तो कांग्रेस नेता कौल सिंह दरंग से पीछे हैं. हिमाचल में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें 24 महिलाएं और 99 निर्दलीय शामिल हैं.