scorecardresearch

Himachal Pradesh Election 2022 Exit Polls Live: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी की कड़ी टक्कर, एग्जिट पोल के रुझानों में मिलेजुले संकेत, लेकिन अंतर ज्यादा नहीं

HP Election 2022, Exit Polls Result Live Updates: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होनी है. अगली सरकार की असली तस्वीर तभी सामने आएगी. लेकिन एग्जिट पोल के रुझान आने वाले नतीजों का संकेत दे सकते हैं.

HP Election 2022, Exit Polls Result Live Updates: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होनी है. अगली सरकार की असली तस्वीर तभी सामने आएगी. लेकिन एग्जिट पोल के रुझान आने वाले नतीजों का संकेत दे सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Himachal Pradesh Election Exit Poll Result 2022 | HP Election 2022 Result Live |

Himachal Pradesh Election 2022 Exit Poll Result Live: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हो चुका है. नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं. (File Photo:Indian Express)

Himachal Pradesh Election Exit Poll Result Live: हिमाचल प्रदेश में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. एग्जिट पोल के रुझानों से यही संकेत मिल रहे हैं. किसी एग्जिट पोल में कांग्रेस कुछ आगे नजर आ रही है, तो किसी में बीजेपी का पलड़ा भारी है. लेकिन यह रुझान लगभग सभी सर्वेक्षणों में दिख रहा है कि दोनों दलों के बीच सीटों का अंतर ज्यादा नहीं है. ऐसे में असली नतीजे किसी भी दल के पक्ष में जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और बहुमत के लिए कम से कम 35 सीटें जीतना जरूरी है.

नई विधानसभा के गठन के लिए मतदान का इकलौता चरण 12 नवंबर को ही पूरा हो गया था. लेकिन चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को ही कराने का फैसला किया. गुजरात चुनाव की वजह से ही आयोग ने हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल पर भी रोक लगाई हुई थी. यही वजह है कि हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल के रुझान भी आज गुजरात में दूसरे दौर का मतदान खत्म होने के बाद ही जारी किए जा रहे हैं.

Advertisment

2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 44 सीटों पर जीत दर्ज करके सरकार बनाई और जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया. इस बार बीजेपी दोबारा सत्ता हासिल करने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरी है, जबकि कांग्रेस एंटी-इनकंबेंसी के भरोसे सत्ता हासिल करने की उम्मीद कर रही है. हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब में सरकार बनाने के बाद से आम आदमी पार्टी के हौसले भी बुलंद हैं और वह भी पुराने दलों का समीकरण बिगाड़ने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं ने ईवीएम में अपना क्या फैसला बंद किया है, यह तो 8 दिसंबर को ही पता चलेगा, लेकिन तब तक सबकी नजरें एग्जिट पोल के रुझानों पर टिकी रहेंगी.


  • 19:38 (IST) 05 Dec 2022
    BARC के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के आसार

    BARC की तरफ से कराए गए एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है. इस सर्वे के मुताबिक राज्य में इस बार नतीजे कुछ इस तरह रहने के आसार हैं :

    बीजेपी : 35-40
    कांग्रेस : 20-25
    आम आदमी पार्टी : 0-3
    अन्य : 1-5


  • 19:36 (IST) 05 Dec 2022
    न्यूज एक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त

    न्यूज एक्स (NewsX) के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत के आसार हैं. इस सर्वे के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 32 से 40 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 27 से 34 सीटें जाने के आसार हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक भी हिमाचल में आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा है.


  • 19:33 (IST) 05 Dec 2022
    हिमाचल में 4-8 सीटें अन्य के खाते में : सर्वे

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अन्य (Others) के खाते में 4-8 सीटें जा सकती हैं.


  • 19:20 (IST) 05 Dec 2022
    आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा : सर्वे

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.


  • 19:19 (IST) 05 Dec 2022
    हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 24 से 34 सीटें : सर्वे

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 24 से 34 सीटें मिल सकती हैं.


  • 19:18 (IST) 05 Dec 2022
    हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 30 से 40 सीटें : सर्वे

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत होती है.


  • 19:14 (IST) 05 Dec 2022
    इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस इस बार बीजेपी से आगे निकलती नजर आ रही है. हालांकि दोनों दलों के बीच अंतर ज्यादा नहीं है.


  • 19:14 (IST) 05 Dec 2022
    इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस इस बार बीजेपी से आगे निकलती नजर आ रही है. हालांकि दोनों दलों के बीच अंतर ज्यादा नहीं है.


  • 17:40 (IST) 05 Dec 2022
    बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का गृह राज्य है हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल प्रदेश बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह प्रदेश है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हिमाचल प्रदेश से ही आते हैं. ऐसे में प्रदेश की सत्ता में वापसी की बीजेपी की कोशिश के साथ इन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई है.


  • 17:38 (IST) 05 Dec 2022
    हिमाचल में हर बार बदलती रही है सरकार

    हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने का सिलसिला बना रहा है. अगर यह सिलसिला इस बार भी जारी रहा, तो बीजेपी की जगह कांग्रेस को मौका मिल सकता है. लेकिन बीजेपी इस बार इस ट्रेंड को बदलने के एलान के साथ ही मैदान में उतरी है.


  • 17:36 (IST) 05 Dec 2022
    2017 में कैसा था हिमाचल का आंकड़ा?

    हिमाचल प्रदेश में 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं. सीपीएम ने 1 और निर्दलीय ने 2 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.


  • 17:34 (IST) 05 Dec 2022
    हिमाचल प्रदेश में कौन पार करेगा 35 का मैजिक नंबर?

    हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं, लिहाजा सरकार बनाने के लिए कम से कम 35 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है. एग्जिट पोल में सबकी नजरें इसी बात पर टिकी होंगी कि बीजेपी, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी में कौन इस मैजिक नंबर को पार कर पाता है.


Himachal Pradesh Election Himachal Pradesh Bjp Congress Jp Nadda