/financial-express-hindi/media/post_banners/JoIKMnZkgzC6KWuhZPPs.jpg)
Himachal Pradesh Election Result Live Updates: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान के नतीजे आज सामने आएंगे. (File Photo)
HP Election Result 2022 Live Updates: हिमाचल प्रदेश की जनता ने बीजेपी को हराने का फैसला सुनाकर हर चुनाव में सरकार बदलने के अपने 'रिवाज' को इस बार भी जारी रखा है. जनता के इस आदेश को मानते हुए बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. वहीं, बीजेपी को 25 सीटों पर जीत हासिल हुई है. 3 सीटें अन्य के खाते में गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए वोटिंग 12 नवंबर को हुई थी. लेकिन गुजरात के विधानसभा चुनाव 1 और 5 दिसंबर को होने की वजह से हिमाचल में भी मतगणना देर से कराई गई. 5 दिसंबर की शाम को आए तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की थी, लेकिन मतदाताओं के फैसले ने किसी असमंजस के लिए जगह नहीं छोड़ी. हिमाचल चुनाव की लेटेस्ट जानकारी हम आपको यहां देते रहेंगे.
- 20:03 (IST) 08 Dec 2022सभी सीटों पर स्थिति साफ, कांग्रेस को 40 सीटें
इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. वहीं, बीजेपी को 25 सीटों पर जीत हासिल हुई है. 3 सीटें अन्य के खाते में गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है.
- 17:43 (IST) 08 Dec 2022हिमाचल चुनाव : कसुम्पटी से कांग्रेस की जीत
कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं राज्य के मंत्री सुरेश भारद्वाज को हराकर अपनी कसुम्पटी सीट बरकरार रखी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, अनिरुद्ध सिंह ने 8,655 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
- 13:25 (IST) 08 Dec 2022कांग्रेस को विधायक चोरी का डर
कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़त मिली हुई है. अबतक के रूझानों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांगेस 39 सीटों पर आगे है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिमला पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी हद तक जा सकती है.
- 12:07 (IST) 08 Dec 2022हिमाचल चुनाव अपडेट
हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की और 27 पर आगे चल रही है. कांग्रेस को 37 पर तथा निर्दलीय को तीन सीटों पर बढ़त.
- 12:06 (IST) 08 Dec 2022बीजेपी के राकेश जामवाल जीते
हिमाचल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राकेश जामवाल ने 8 हजार मतों के अंतर से सुंदरनगर सीट पर जीत दर्ज की.
- 11:55 (IST) 08 Dec 2022बीजेपी 28, कांग्रेस 37, आप 0, Others 3
- 10:33 (IST) 08 Dec 2022बीजेपी 30, कांग्रेस 33, आप 0, Others 5
हिमांचल प्रदेश की कुल 68 में 68 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं, जिनमें में पार्टियों की मौजूदा स्थिति इस तरह है –
बीजेपी – 30
कांग्रेस – 33
आप – 0
अन्य – 5
- 09:38 (IST) 08 Dec 2022इलेक्शन कमिशन: हिमाचल प्रदेश में BJP आगे
इलेक्शन कमिशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है.
Latest official EC trends | BJP leads on 28 seats, Congress on 21 and Independent candidates on 3 seats, as counting for #HimachalPradeshElections continues. pic.twitter.com/1ikifBgIrf
— ANI (@ANI) December 8, 2022 - 09:17 (IST) 08 Dec 2022बीजेपी 31, कांग्रेस 30, आप 0
- 08:41 (IST) 08 Dec 2022शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर
शुरुआती रुझानों में बीजेपी कड़े मुकाबले में कांग्रेस से आगे निकलकर बहुमत हासिल करती नजर आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अब तक 68 में से 63 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें अलग-अलग दलों की स्थिति इस तरह है -
बीजेपी - 37
कांग्रेस - 25
अन्य - 2
आप - 0
- 08:41 (IST) 08 Dec 2022शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर
शुरुआती रुझानों में बीजेपी कड़े मुकाबले में कांग्रेस से आगे निकलकर बहुमत हासिल करती नजर आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अब तक 68 में से 63 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें अलग-अलग दलों की स्थिति इस तरह है -
बीजेपी - 37
कांग्रेस - 25
अन्य - 2
आप - 0
- 08:20 (IST) 08 Dec 2022शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर
हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
- 07:35 (IST) 08 Dec 2022Himachal Election Results 2022: कांग्रेस और बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवार
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मुख्य उम्मीदवारों में हरोली से चुनाव लड़ रहे मुकेश अग्निहोत्री, शिमला (ग्रामीण) से विक्रमादित्य सिंह, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू और सोलन सीट से धनी राम शांडिल शामिल हैं. वहीं, बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में सेराज से जयराम ठाकुर, शाहपुर से सरवीन चौधरी, पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी और कसौली सीट से राजीव सैजल शामिल हैं.
- 06:58 (IST) 08 Dec 2022Himachal Election Results 2022: इन सीटों पर होगी नज़र
हिमाचल प्रदेश की प्रमुख सीटों में सिराज, नादौन, हरोली, धर्मशाला, शिमला (ग्रामीण), कसुम्प्टी, दरंग, डलहौजी, फतेहपुर, ऊना, देहरा, हमीरपुर, नालागढ़, कुल्लू, बरसर, किन्नौर, करसोग और मंडी शामिल हैं.