scorecardresearch

हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, अबतक 29 की मौत, बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री और राज्यपाल

हिमाचल में बादल फटने और भूस्खलन की घटना में भारी संख्या में जानमाल की हानि हो जाने कारण कल 15 अगस्त के दिन सिर्फ झंडा फहराया जाएगा. ध्वजारोहण के बाद के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

हिमाचल में बादल फटने और भूस्खलन की घटना में भारी संख्या में जानमाल की हानि हो जाने कारण कल 15 अगस्त के दिन सिर्फ झंडा फहराया जाएगा. ध्वजारोहण के बाद के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
APTOPIX India Monsoon Rains

शिमला कालका रेल ट्रैक का हाल. (AP Photo/ Pradeep Kumar)

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के कारण भारी तबाही मच गई है. घटना के चलते अबतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे भारी संख्या में लोगों के मलबे में दबे होने की खबर सामने आ रही है. घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मौके पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्यपाल पहुंचे थे.

हिमाचल में कल आजादी की सालगिरह के मौके पर आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने 14 अगस्त की सभी चल रही परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिए प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों से सतर्क रहने और अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचने की नसीहत दी है.

Advertisment
Landslide in Shimla
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में समर हिल के पास भूस्खलन के बाद घटनास्थल का दौरा किया.(PTI Photo)

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला के समर हिल इलाके में भूस्खलन स्थल पर स्थिति का निरीक्षण किया. घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि आज सुबह करीब 8.30 बजे शिवमंदिर में एक बड़ा हादसा हुआ. अभी तक 5 शवों को निकाला जा चुका है. सावन माह के अंतिम सोमवार के दिन भारी संख्या में श्रद्दालु शिंव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. इस बीच हुए भूस्खलन हुई और पूजा करने पहुंचे 20 से 25 लोग मलबे में दबे होने की आशंका है.

Also Read: अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन तीसरे दिन भी शानदार, पहले वीकेंड में कमाए 43.56 करोड़

घटना स्थल पर राहत बचाव काम जारी

सीएम सुक्खू ने कहा कि सेना, SDRF, NDRF और पुलिस के जवानों द्वारा घटना स्थल पर राहत बचाव काम जारी है. उन्होंने कहा कि इस बार की भारी बारिश ने पिछले 24 घंटे में ऐसा कहर बरपाया है. पिछले 24 घंटे में 21 मौतों की पुष्टि की जा चुकी है. हादसे में जान गवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है. सीएम शाम तक अपडेट देने की बात कही है.

India Monsoon Rains
भूस्खलन और भारी बारिश के कारण हए हादसे के कारण मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने खबर आ रही है. (AP Photo/ Pradeep Kumar)

इस दौरान सीएम ने सभी प्रशासनिक आधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फिलहाल आजादी की सालगिरह मनाने की तैयारी न करके लोगों को जिंदगियों को बचाने का काम करें.इस सिलसिले में तड़के सभी डिप्टी कमिश्नर से बात की है. हादसे में घायल हुए लोगों की जान बचाने के लिए जोर-शोर से सेना के जवान और NDRF की टीमें जुटी हुई हैं. नाभा में फंसे 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.यहां भी 5 -10 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई. ममलिक में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

लोगों को सीएम की नसीहत

भूस्खलन से प्रभावित रास्तों को फिर से खुलने में 2 दिन का वक्त लगेगा. ऐसे में सीएम ने लोगों से अपील की है कि वह घरों में रहें. नदी नालों के पास जाने से बचे. लोगों को भूस्खलन वाले एरिया में या संभावित इलाको में न जाने की नसीहत दी गई है. इन सब बातों का ख्याल रखकर हालात पर काबू पाया जा सकता है. प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. इसके रूकने पर ही जनजीवन सामान्य होने की संभावना है.

Himachal Pradesh