/financial-express-hindi/media/post_banners/fga5cYEG39rJo1I5fF2n.jpg)
अहमदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने राहुल गांधी और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. (फाइल फोटो)
Gujarat Election 2022: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन से की, जिसके बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सरमा को "घटिया ट्रोल" करार दिया. अहमदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने राहुल गांधी और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा.
हिमंता बिस्वा सरमा ने भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि ''मैंने अभी देखा कि उनका रूप भी बदल गया है. मैंने कुछ दिन पहले एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उनके नए लुक में कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन अगर आपको रूप बदलना है, तो कम से कम इसे सरदार वल्लभभाई पटेल या जवाहरलाल नेहरू की तरह बनाएं या फिर महात्मा गांधी जी की तरह दिखें तो अच्छा है. लेकिन तुम्हारा चेहरा सद्दाम हुसैन में क्यों बदल रहा है? उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस की संस्कृति भारतीय लोगों के करीब नहीं है. उनकी संस्कृति उन लोगों के करीब है, जिन्होंने कभी भारत को नहीं समझा.''
40 की उम्र से पहले कराएं हेल्थ इंश्योरेंस, टेंशन फ्री लाइफ स्टाइल के लिए ऐसे करें प्लानिंग
कांग्रेस का पलटवार
हिमंता पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने असम के मुख्यमंत्री को घटिया ट्रोल करार दिया. अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष तिवारी ने कहा कि मैं अपनी प्रतिक्रिया से इस डायट्रीब को सम्मानित भी नहीं करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सार्वजनिक रूप से भाषा की मर्यादा बनाए रखें. लेकिन जब असम के मुख्यमंत्री इस प्रकार की बातें बोलते हैं, तो वो घटिया ट्रोल की तरह दिखाई देते हैं.
असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने भी हिमंता पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सिर्फ सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं और वह तभी हो सकता है, जब आप आप राहुल गांधी का नाम लें. हिमंता बिस्वा सरमा कुछ भी कह सकते है. सत्ता के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. हम ऐसे मामलों में ध्यान नहीं देते हैं.
राजस्थान के सीएम ने भी साधा निशाना
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी असम के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही व्यक्ति है जो राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए नहीं थकता था और अब वह इस तरह की शर्मनाक टिप्पणी कर रहे है. उन्होंने कहा कि सरमा जैसे लोग अपराधी हैं और वह फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को राहुल गांधी से सीख लेनी चाहिए, क्योंकि भारत उनके डीएनए में है. वह राष्ट्रीय ध्वज को ही अपना धर्म मानते हैं.
मेटा और ट्विटर के बाद अब HP में भी छंटनी की तैयारी, 6,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
कब है चुनाव
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश की 89 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 93 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा