scorecardresearch

Holi 2023: 7 या 8 मार्च, कब है होली, रंग और गुलाल के त्योहार का क्या है महत्व, सेफ्टी टिप्स

Holi 2023: इस साल रंग-गुलाल का त्योहार होली 8 मार्च के दिन पड़ रहा है. देश भर में कल के दिन ही होली खेला जाएगा.

Holi 2023: इस साल रंग-गुलाल का त्योहार होली 8 मार्च के दिन पड़ रहा है. देश भर में कल के दिन ही होली खेला जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Holi 2023: 7 या 8 मार्च, कब है होली, रंग और गुलाल के त्योहार का क्या है महत्व, सेफ्टी टिप्स

Holi 2023 Upday: रंग और गुलाल के त्योहार होली को सुरक्षित तरीके से मनाएं.

Holi 2023 Date: रंग और गुलाल के त्योहार होली का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहता है. इस साल होली कब है, इस सवाल को लेकर मन में कंफ्यूजन अभी भी बना हुआ है तो अब उसे दूर कर लें. क्योंकि यहां आपको 2023 में होली मनाए जाने की तारीख, इस त्योहार के महत्व के साथ-साथ सेफ तरीके से रंग और गुलाल के त्योहार मनाने की जानकारी देने जा रहे हैं.

Holi 2023 Date: किस तारीख को मनाई जाएगी होली ?

होली दो दिन का त्योहार है. पहले दिन होलिका दहन और उसके अगले दिन रंगों का त्योहार मनाई जाती है. पंचाग के मुताबिक होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा (Fagun Month Purnima) तिथि को मनाई जाती है. 2023 में रंग और गुलाल का त्योहार होली 8 मार्च के दिन पड़ रही है. इसी दिन देश भर में होली खेली जाएगी. वहीं होलिका दहन इस साल 7 मार्च यानी शुभ मुहूर्त में किया जाएगा. इसे लोग छोटी होली के नाम से भी जानते हैं.

Advertisment

फाल्गुन माह पूर्णिमा तिथि का आरंभ 6 मार्च 2023 को 4 बजकर 17 मिनट से हो चुका है. इसका समापन 7 मार्च 06 बजकर 09 मिनट पर होगा होलिका दहन करने के लिए शुभ मुहूर्त 7 मार्च 2023 की शाम को 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 8 बजकर 51 मिनट तक है. उसके बाद 8 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी.

SGB: गोल्ड बॉन्ड में क्यों लगाने चाहिए पैसे, निवेशकों को ये होता है फायदा

रंग और गुलाल के त्योहार होली का महत्व

दो दिन तक मनाई जाने वाली होली त्योहार बुराई पर अच्‍छाई की जीत की प्रतीक है. रंगों का त्‍योहार का खास सामाजिक महत्‍व है. इस पर्व के अवसर पर लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाते हैं. माना जाता है कि इस दिन अगर किसी को लाल रंग का गुलाल लगाया जाए तो सभी तरह के मनभेद और मतभेद दूर हो जाते हैं. क्‍योंकि लाल रंग प्‍यार और सौहार्द का प्रतीक होता है. यही कारण है कि होली आपसी प्रेम और स्‍नेह बढ़ाता है. धार्मिक महत्‍व की बात करें तो मान्यता है कि होली पर्व के पहले दिन यानी होलिका दहन करने से सभी तरह की निगेटिव शक्तियों का नाश हो जाता है और पॉजिटिव शक्तियों में बढ़ोतरी होती है.

ऐसे मनाए सुरक्षित होली, इन बातों का रखें ध्यान

होली अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आती है. रंग और गुलाल के त्योहार से लोगों के जीवन में सकारात्मक शक्तियों की शुरूआत होती है. जिन लोगों के बीच पिछले कुछ दिनों से मतभेद चल रहे होते हैं वे सब होली के रंग से धूमिल हो जाते हैं. होली का रंग का असर लोगों पर ऐसा पड़ता है कि उनके बीच आपसी स्नेह एक बार फिर से पनपने लगता है.

  • सुरक्षित होली खेलने के लिए लोगों को चाहिए कि वह केमिकल कलर के इस्तेमाल से बचें और हर संभव प्रयास करें कि इस बार की होली नेचुरल कलर के साथ मनाएंगे.
  • जिस दिन पड़ रही है उसी दिन महिला दिवस भी है. होली के त्योहार के मस्ती में महिलाओं की गरिमा का खास ख्याल रखें.
  • होली के दिन मदिरा व एल्कोहॉल का सेवन करने बचें. एल्कोहल पीकर वाहन बिल्कुल न चलाएं. सुरक्षित तरीके से खुद भी होली खेलें और घर, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को भी सुरक्षित होली मनाने की नसीहत दें.
Holi