scorecardresearch

दुनियाभर में मशहूर है इन जगहों की होली, फूल, गुलाब, गुलाल तो कहीं चिता की राख से मनाया जाता है ये त्योहार

Holi 2023: भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां होली खेलने के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से होली प्रेमी आते हैं.

Holi 2023: भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां होली खेलने के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से होली प्रेमी आते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
दुनियाभर में मशहूर है इन जगहों की होली, फूल, गुलाब, गुलाल तो कहीं चिता की राख से मनाया जाता है ये त्योहार

मथुरा में होली काफी धामधाम से मनाई जाती है. असली होली क्या है और कितनी खूबसूरत है, ये जानना है तो मथुरा का होली जरूर एक्सप्लोर करें.

HOLI 2023: भारत में होली बहुत उत्साह के साथ खेली जाती है. देश का कोई भी कोना हो, होली के रंग में कमोबेश रंगा ही होता है. लेकिन भारत में ऐसी भी जगहें हैं जहां होली खेलने के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से होली प्रेमी आते हैं. जैसे मथुरा की होली, बरसाना की होली, पुष्कर की होली और बनारस की मसान की होली. आइए इस पोस्ट में जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जहां की होली विश्व प्रसिद्ध है.

मथुरा की होली

मथुरा में होली काफी धूमधाम से मनाई जाती है. असली होली क्या है और कितनी खूबसूरत है, ये जानना है तो मथुरा की होली जरूर एक्सप्लोर करें. आम तौर पर यहां होली पूरे देश में मनाए जाने के कई सप्ताह पहले शुरू हो जाती है. यहां कई जगह ऐसी हैं जिनकी होली अपने आप में ही विश्व प्रसिद्ध है जैसे बरसाना की लट्ठमार होली, वृंदावन की होली, फूलों की होली आदि.

Advertisment

आज बिरज में होरी रे रसिया’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, वो 5 सदाबहार गाने जो जमा देंगे होली में रंग

पुष्कर की होली

पुष्कर की होली मथुरा जैसी प्रसिद्ध नहीं है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि पुष्कर की होली फेमस नहीं है. जो लोग ब्रज की होली का आनंद ले चुके होते हैं उनका सपना पुष्कर जाने का ही होता है. पुष्कर की कपड़े फाड़ने वाली होली पिछले कुछ सालों से पूरी दुनिया में मशहूर हुई है. कई दिन पहले से ही लोग यहां होली खेलने के लिए आने लगते हैं. यहां गुलाब की होली भी खेली जाती है. होली देखने के लिए पूरे शहर के लोग छतों पर चढ़ जाते हैं. यहां होली सुबह 10 से 5 बजे के बीच खेली जाती है.

बनारस की मसान होली

बनारस की होली सबसे निराली होती है. यही विशिष्टता इसे पूरी दुनिया में लोकप्रियता दिलाती है. आम जगहों पर फूल, गुलाल या रंगों से होली खेली जाती है, कभी-कभार बच्चे पानी से होली खेलने लगते हैं. लेकिन बनारस की मसान होली चिताओं की राख से खेली जाती है. मसान की होली को 'चिता भस्म होली' के नाम से भी जाना जाता है. यह बनारस के मणिकर्णिका घाट पर खेला जाता है. मणिकर्णिका घाट के बारे में एक कहावत है कि इस घाट में जलने वाली आग कभी भी बुझती या रुकती नहीं है.

हम्पी की होली

कर्नाटक के हम्पी में दो दिनों तक होली मनाई जाती है. होली दो दिनों तक मनाई जाती है. यहां डांस होली का अहम हिस्सा है. हम्पी में होली खेलने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. हम्पी की होली दक्षिण भारत की सबसे प्रसिद्ध है. हम्पी की पुरानी गलियों में लोग खासतौर पर होली खेलने आते हैं. जब लोग होली खेलते हैं तो लोग तुंगभद्रा नदी में स्नान करते हैं.

Holi Festival Season