/financial-express-hindi/media/post_banners/faLQ1cb7Sp2ZQylGXMAD.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BWFO6TVRQlijsAU4TjI0.jpg)
होली (Holi) के मौके पर लोगों को अपने घर जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाता है. इस बार भी होली स्पेशल ट्रेनों का एलान हो चुका है. अभी वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) और नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railways) की ओर से होल स्पेशल ट्रेनों का एलान किया गया है. इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भी ट्वीट किया है.
,
आई परिवार से मिलने की बारी, रेलवे ने कर ली तैयारीः होली के अवसर पर अपने परिवार से मिलने जाने वाले लोगों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 5, 2020
For more videos: https://t.co/VvY71SlPSNpic.twitter.com/6auFOxIwwD
वेस्टर्न रेलवे की लिस्ट
वेस्टर्न रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है. इनमें से कुछ की यात्रा 4 मार्च से शुरू हो चुकी है. ये ट्रेन वडोदरा, सिहोर, अहमदाबाद, कोटा, बक्सर, नंदूरबार, उधना, इलाहाबाद, वसई, पनवेल, बांद्रा, पनवेल, सूरत, देवास, उज्जैन और रोहा से होकर गुजरेंगी. वेस्टर्न रेलवे इंदौर से पटना के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है. वेस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक होली स्पेशल ट्रेनें इस तरह हैं-
कैबिनेट ने 10 सरकारी बैंकों के विलय पर लगाई मुहर, 1 अप्रैल से होगा प्रभावी
नॉर्दर्न रेलवे
नॉर्दर्न रेलवे के नए ट्वीट में होली स्पेशल ट्रेनों की कंसोलिडेटेड लिस्ट दी गई है. इसके मुताबिक, 33 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. ये ट्रेन इस तरह हैं..
कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
यह भी जानकारी सामने आई है कि कुछ ट्रेनों में रेलवे अतिरिक्त कोच भी लगा रही है. होली पर यात्रियों की बड़ी संख्या रहती है. अतिरिक्त कोचों से सीटों की संख्या बढ़ जाएगी और वेटिंग टिकट यात्रियों को राहत मिलेगी.