scorecardresearch

Holy Special Train: होली पर 16 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे, देखें रूट और लिस्ट

Holy Special Train: उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा है कि रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने 16 होली स्पेशल ट्रेनों को विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाने का फैसला किया है.

Holy Special Train: उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा है कि रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने 16 होली स्पेशल ट्रेनों को विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाने का फैसला किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Holy Special Train: होली पर 16 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे, देखें रूट और लिस्ट

Holy Special Train: इस कदम का उद्देश्य त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना है.

Holy Special Train: होली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. घर से बाहर रहकर नौकरी करने वाले लोगों की ये दिली-ख्वाहिश होती है कि वो इस रंगों के त्यौहार को अपने परिवार के साथ मनाएं. लेकिन भारतीय ट्रेनों में भीड़ और ट्रेनों की अनुपलब्धता के कारण यात्रियों को ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब घबराने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे ने विभिन्न गंतव्यों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस कदम का उद्देश्य त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना है.

कांग्रेस ने द गार्डियन में छपी रिपोर्ट पर सरकार को घेरा, कहा-भारत में हाईजैक हो रहा लोकतंत्र, इजरायली एजेंसी कर रही चुनावों में हेरफेर

16 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे

Advertisment

रेलवे ने 16 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा है कि रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने 16 होली स्पेशल ट्रेनों को विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाने का फैसला किया है.

रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की सूची:-

  • 04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर/ आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड एसी एक्सप्रेस
  • 04672/04671 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली/ श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04530/04529 बठिंडा-वाराणसी/ बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
  • 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर/चंडीगढ़ रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04062/04061 दिल्ली-बरौनी/ दिल्ली रिजर्व्ड सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा/नई दिल्ली रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
  • 04066/04065 दिल्ली-पटना/दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
  • 03251/03252 राजगीर-आनंद विहार/ राजगीर सुपरफास्ट बाई-वीकली एक्सप्रेस स्पेशल
  • 05577/05578 सहरसा-अंबाला कैंट/सहरसा बाई-वीकली एक्सप्रेस स्पेशल
  • 05269/05270 मुजफ्फरपुर-वलसाड/ मुजफ्फरपुर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल
Holi Indian Railways