scorecardresearch

New Year Party: इस साल नए साल की रहेगी धूम, 2 साल बाद क्रिसमस-न्‍यू ईयर पर होटल और रिसॉर्ट पूरी तरह 'Housefull'

Hospitality Industry: डोमेस्टिक हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री इस बार नए साल पर भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार है. इस बार कई होटलों और रिसॉर्ट के कमरे पूरी तरह बुक हैं.

Hospitality Industry: डोमेस्टिक हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री इस बार नए साल पर भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार है. इस बार कई होटलों और रिसॉर्ट के कमरे पूरी तरह बुक हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
New Year Party: इस साल नए साल की रहेगी धूम, 2 साल बाद क्रिसमस-न्‍यू ईयर पर होटल और रिसॉर्ट पूरी तरह 'Housefull'

New Year Party: इस साल डोमेस्टिक हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री को क्रिसमस और नए साल पर बूस्‍ट मिलने वाला है.

Hospitality Industry: इस साल डोमेस्टिक हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री को क्रिसमस और नए साल पर बूस्‍ट मिलने वाला है. डोमेस्टिक हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री इस बार नए साल के मौके पर भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार है. महामारी के चलते पिछले 2 साल में कारोबार बुरी तरह प्रभावित होने के बाद इस बार कई होटलों और रिसॉर्ट के कमरे पूरी तरह बुक हो गए हैं. इंडस्‍ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक इस बार खासतौर से पर्यटन स्‍थलों के लिए जमकर डिमांड देखने को मिल रही है.

2साल बाद अच्‍छी डिमांड

इंडस्‍ट्री का कहना है कि 2 साल बाद इस बार हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री को अच्‍छी डिमांड मिल रही है. गोवा, केरल और शिमला जैसे पारंपरिक लोकप्रिय स्थानों के अलावा लोनावाला, विशाखापट्टनम, धर्मशाला, उदयपुर, मनाली और गिर जैसे पर्यटन स्‍थलों के लिए लोगों में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है.

कई होटलों में एक भी कमरा खाली नहीं

Advertisment

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय दीवान ने न्‍यूज एजेंसी से कहा कि साल के अंत में त्योहारी सीजन काफी सकारात्मक नजर आ रहा है और यह साल हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर के लिए अब तक के सबसे अच्छे साल में से एक होगा. महिंद्रा हॉलीडेज एडं रिसॉर्ट इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ कविंदर सिंह ने कहा कि 'वास्तव में यह 2020 के बाद पहला सही क्रिसमस और नया साल होगा. हमारे कुछ रिसॉर्ट में दिसंबर में एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है, क्योंकि लोगों ने सभी को बुक कर लिया है.

विदेश भी घूमने की प्‍लानिंग

हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री सिंह ने कहा कि लोग गोवा जैसे लोकप्रिय स्थलों के अलावा कूर्ग, गिर, शिमला और मनाली जा रहे हैं, जबकि कुछ सिंगापुर और दुबई जैसे स्थानों की यात्रा भी कर रहे हैं. होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष के बी काचरू ने कहा कि कमरों की एडवांस बुकिंग बहुत तेज है और लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि आगामी शादी के सीजन के लिए भी मांग में तेजी है.

हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर पर सकारात्मक प्रभाव

InterGlobe Hotels के हेड- एसेट मैनेजमेंट, मनोज अग्रवाल ने कहा कि हम अपने पर्यटन स्थलों के लिए त्योहारी सीजन के दौरान एक हेल्‍दी और मजबूत रूम डिमांड की उम्मीद कर रहे हैं. इसका हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. हमारे पोर्टफोलियो के प्रदर्शन के साथ पहले से ही हमारे प्री-कोविड ​​​​नंबरों को पार कर गया है.

OYO के एक प्रवक्ता ने कहा कि 25-31 दिसंबर के बीच आगामी छुट्टियों के मौसम के लिए बुकिंग का जो ट्रेकंड है, उस आधार पर बुकिंग डिमांड में 44 फीसदी की बढ़ोतरी दिख रही है. गोवा, हैदराबाद, पुरी, मनाली और कोलकाता जैसे शहरों में तेज डिमांड है.

Hospitality Tourism Happy New Year New Year Celebrations