/financial-express-hindi/media/post_banners/8ZHrdN3JVYQocshVT1et.jpg)
Housing Sales: मुंबई और पुणे में घरों की मांग बढ़ने से जून तिमाही में घरों की बिक्री बढ़ी है.
Residential Property Market: देश के 8 प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून अवधि में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 80,250 यूनिट पर पहुंच गई है. मुख्य रूप से मुंबई और पुणे में मांग बढ़ने से यह बिक्री बढ़ी है. आवासीय ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर ने टॉप 8 शहरों में हाउसिंग यूनिट की अप्रैल-जून अवधि के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी है. एक साल पहले की समान अवधि में 74,320 हाउसिंग यूनिट की बिक्री हुई थी.
3 शहरों से जमकर डिमांड
रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 3 महीनों में देश के 3 शहरों मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में घरों की बिक्री बढ़ी है. लेकिन 5 शहरों दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में घरों की बिक्री घटी है. आरईए इंडिया के समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी विकास वधावन ने कहा कि टॉप 8 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी मार्केट में ग्रोथ का सिलसिला जारी है. रेपो रेट में बढ़ोतरी न करने के रिजर्व बैंक के फैसले से रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज को खरीदने के लिए मजबूत सकारात्मक सेंटीमेंट को बनाए रखने में मदद मिली है.
अन्य शहरों का क्या है हाल
रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल-जून अवधि में अहमदाबाद में घरों की बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 8,450 यूनिट हो गई जबकि एक साल पहले 7,240 घर बिके थे. बेंगलुरु में बिक्री 19 फीसदी गिरकर 8,350 यूनिट से 6,790 यूनिट पर आ गई, जबकि चेन्नई में 5 फीसदी घटकर 3,210 यूनिट से 3,050 यूनिट रह गई. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी घरों की बिक्री साल भर पहले के 4,510 यूनिट से 28 फीसदी गिरकर 3,230 यूनिट रह गई.
इसके अलावा हैदराबाद में भी मांग 3 फीसदी और कोलकाता में 40 फीसदी कम हुई है. हालांकि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में घरों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 30,260 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 26,160 यूनिट थी. पुणे में भी अप्रैल-जून के दौरान बिक्री 37 फीसदी बढ़कर 18,850 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 13,720 घरों की बिक्री हुई थी. आरईए इंडिया की रिसर्च हेड अंकिता सूद ने कहा कि एमएमआर और पुणे का इन 8 शहरों में बिके कुल घरों में 61 फीसदी योगदान रहा है.