New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/O4ef9onKhu6zZqYZQqAG.jpg)
बहुत आसान तरीके से आप घर बैठे ऑनलाइन ही वोटर कार्ड करेक्ट कर सकते हैं
/financial-express-hindi/media/post_attachments/cqSvt97zOz4yZq93gkIu.jpg)
Votar Card : वोटर कार्ड में अगर आपके नाम में गलती हो जाए तो उसके लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे बहुत आसान तरीके से आप घर बैठे ऑनलाइन ही करेक्ट कर सकते हैं. नाम में कोई भी गलती हो जाने पर करेक्शन इसलिए भी जरूरी है क्योंक यह आपका पहचान पत्र है. ऑफलाइन तरीके से अपने वोटर कार्ड पर नाम बदलवाना है तो अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को अपने नाम के प्रमाण के साथ ऐप्लिकेशन फॉर्म दे दें. वेरिफिकेशन के बाद आपका नाम निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सूची में सही कर दिया जाएगा और नया वोटर कार्ड आपके घर के पते पर आ जाएगा.
Votar Card : कैसे करें ऑनलाइन करेक्शन
Advertisment
- https://www.nvsp.in वेबसाइट पर जाएं.
- वेब पेज पर 'Correction of entries in electoral roll' पर बने Form8 को क्लिक करें.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GNWM9u9MlIr8xI6WVAY6.jpg)
- अगले पेज पर आप सबसे पहले हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में से अपनी भाषा चुन लें.
- (*) मार्क वाली सभी जानकारियों को अनिवार्य रूप से भरें.
- (e) वाले सेक्शन में उस बॉक्स के आगे टिक करना है जिसे करेक्ट कराना है.
- नाम करेक्शन को प्रमाणित करने के लिए अपना डॉक्युमेंट अपलोड करना होगा.
- सारी जानकारियां भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें.
- आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. जिसके जरिए आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस देख सकेंगे.
कैसे जानें एप्लिकेशन का स्टेटस
- अपने स्टेटस को ट्रैक करने के लिए https://www.nvsp.in वेबसाइट पर दोबारा जाएं.
- Application Status पर क्लिक करें.
- रेफरेंस नंबर के जरिए आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस देख सकेंगे.