scorecardresearch

How to get duplicate train ticket: ट्रेन टिकट खोने पर घबराएं नहीं, ऐसे पाएं डुप्लीकेट कॉपी

How to get Duplicate Train Ticket:रेलवे गुम हो गए, फटे या कटे-फटे होने पर डुप्लीकेट टिकट की पेशकश कर रहा है.

How to get Duplicate Train Ticket:रेलवे गुम हो गए, फटे या कटे-फटे होने पर डुप्लीकेट टिकट की पेशकश कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
TRAIN

How to get Duplicate Train Ticket: इसके लिए यात्रियों को रेलवे को एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता है.

How to get Duplicate Train Ticket: भारतीय रेलवे यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी लाई है. अगर यात्रा के अंतिम समय में ट्रेन का टिकट खो जाए या फट जाए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. रेलवे ऐसी स्थिति में यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है. रेलवे गुम हो गए, फटे या कटे-फटे होने पर डुप्लीकेट टिकट की पेशकश कर रहा है. इसके लिए यात्रियों को रेलवे को एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता है.

स्टेशन से डुप्लीकेट टिकट जारी करने के लिए किससे संपर्क करें?

यात्री को रेलवे स्टेशनों पर यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) काउंटर पर अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए और उन्हें घटना के बारे में सूचित करना चाहिए. यात्री स्टेशन मास्टर से भी संपर्क कर सकते हैं.

Advertisment

अगर चार्ट बनने से पहले टिकट गुम हो जाए तो क्या करें?

अगर चार्ट तैयार होने से पहले कन्फर्म टिकट खो जाता है, फट जाता है या कट जाता है, तो स्टेशन मास्टर प्रति यात्री कुछ पैसे का जुर्माना लगाने के बाद डुप्लीकेट टिकट जारी करेगा. यह आरएसी टिकट वाले यात्रियों के लिए भी लागू है.

Dividend yielding shares: इन मिड कैप कंपनियों के शेयर ने दिए सबसे ज्यादा डिविडेंड, Oil India, Sanofi India समेत ये हैं लिस्ट में शामिल

चार्ट बनने के बाद टिकट गुम हो जाए तो क्या करें?

अगर आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद यात्री का टिकट गुम हो जाता है, तो उसे अधिकारियों से संपर्क करना होगा. डुप्लीकेट टिकट पर कुल 50 फीसदी का जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि, यह सुविधा आरएसी टिकट धारकों के लिए लागू नहीं है.

RAC टिकट धारकों को फटे या खोये हुए टिकट के बदले डुप्लीकेट टिकट कैसे मिलेगा?

आरएसी या 'रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन' टिकट धारकों को रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद डुप्लीकेट टिकट दिए जाएंगे. हालांकि, यह कुल किराए के 25 फीसदी की वसूली पर जारी किया जाएगा. डुप्लीकेट टिकट जारी करने के लिए वसूले गए शुल्क के संबंध में रेलवे रिफंड नहीं देगा, सिवाय उन मामलों को छोड़कर जहां डुप्लीकेट टिकट जारी होने के बाद टिकट का पता लगाया जाता है.

Indian Railways