/financial-express-hindi/media/post_banners/GjZJgfLDekhdn3UREV4A.jpg)
जिन लोगों के राशन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं, उनके पास 30 सितंबर 2020 तक ऐसा करने का वक्त है. (Image: PTI)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PrjxpHIys795eHiOVyRv.jpg)
How to link aadhaar to ration card: केंद्र सरकार ने हाल ही में राशन कार्ड (Ration Card) को आधार (Aadhaar Card) से लिंक कराने की डेडलाइन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि जब तक उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्पष्ट निर्देश नहीं जारी करता, तब तक किसी भी सही लाभार्थी को उसके हिस्से का राशन देने से मना नहीं किया जाएगा. किसी का राशन कार्ड आधार संख्या नहीं जुड़े होने के कारण रद्द नहीं किया जाएगा, न ही लाभार्थी का नाम लिस्ट से काटा जाएगा.
सरकार द्वारा यह स्पष्टीकरण जारी होने के बाद जिन लोगों के राशन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं, उनके पास 30 सितंबर 2020 तक ऐसा करने का वक्त है. राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की प्रॉसेस इस तरह है—
- UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक, राशन कार्ड धारक को खुद के आधार समेत परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी और राशनकार्ड की कॉपी पीडीएस यानी राशन बांटने वाली दुकान पर जाकर जमा करनी होगी.
- साथ में परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होगी.
- आप की डिटेल्स और आधार नंबर को मैच करने के लिए पीडीएस दुकान पर राशन कार्ड धारक से बायोमेट्रिक मशीन या सेंसर पर उंगली रखने को कहा जा सकता है.
- जिसके नाम पर राशन कार्ड है, अगर उसका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो उसे अपने बैंक अकाउंट की पासबुक की भी एक फोटोकॉपी पीडीएस दुकान में जमा करनी होगी.
- राशन कार्ड से आधार लिंक होने पर राशनकार्ड धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजा जाएगा.
VPF: वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड क्या है? कैसे होता है निवेश, क्या हैं इसके फायदे
90% राशन कार्ड हो चुके हैं लिंक
अभी तक देश में मौजूद 23.5 करोड़ राशन कार्ड में से लगभग 90 फीसदी कार्ड, राशन कार्ड धारकों (परिवार के कम से कम एक सदस्य) के आधार से लिंक हो चुके हैं. सभी 80 करोड़ लाभार्थियों में से लगभग 85 फीसदी ने अपने आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक करा दिए हैं.