/financial-express-hindi/media/post_banners/PltXaD4eqvmILfK7tUjt.jpg)
मध्य प्रदेश के मुरैना में एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. (Twitter/@ANI)
IAF Aircrafts Crash: IAF Aircrafts Crash: मध्य प्रदेश के मुरैना में एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. यह घटना उस समय हुई जब Sukhoi30 और Mirage 2000 फाइटर जेट ट्रेनिंग के रहे थे. दोनों उड़ानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.
एक पायलट की मौत
एएनआई के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने इसकी जांच शुरू कर दी है कि दोनों विमानों के बीच टक्कर ऊपर हुआ है या नहीं. बता दें कि दुर्घटना के दौरान Su-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 2 पायलट सुरक्षित हैं, जबकि एक पायलट की मौत हो गई है.
Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft crash near Morena, Madhya Pradesh | Defence Minister Rajnath Singh is in touch with CDS Gen Anil Chauhan and IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari. He is gathering details on the crash from them: Defence Sources pic.twitter.com/slTtIjntYx
— ANI (@ANI) January 28, 2023
वायुसेना प्रमुख के संपर्क में रक्षा मंत्री
रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और उनसे इस क्रैश की जानकारी जुटा रहे हैं. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब भारतीय वायुसेना की किसी विमान के साथ यह घटना हुई है. दिसंबर 2021 में, सरकार ने संसद को बताया था कि दो साल के अंदर वायुसेना के सात विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने दिया यह बयान
वहीं इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी एक बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं.