FE Hindi Desk
एडिट
New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/vAlQDGf5hsdIalOFmObQ.jpg)
आईसीएआई ने सीए फाइनल के रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है.
CA Final Result 2022: सीए फाइनल का रिजल्ट आज 15 जुलाई को घोषित हो गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर इस एग्जाम को देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मई सत्र के लिए यह परीक्षा देश भर के 192 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 मई से 30 मई 2022 के बीच आयोजित हुआ था.
मेरिट लिस्ट भी जारी की ICAI ने
आईसीएआई ने रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है. उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर के जरिए लॉग इन करके रिजल्ट देख सकते हैं.
Advertisment
रिजल्ट देखने का तरीका समझें स्टेपवाइज
- अगर आपने मई में आयोजित सीए फाइनल की परीक्षा दिया था तो इसका रिजल्ट देखने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.
- होमपेज पर रिजल्ट वाले लिंक को क्लिक करें.
- इसके बाद अपना लॉग इन क्रेडिशनल यानी कि रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें.
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. यहां से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट
- icaiexam.icai.org
- caresults.icai.org
- icai.nic.in