/financial-express-hindi/media/post_banners/4va1USzgqZxjFmvJrCcY.jpg)
Cricket World Cup Warm up Match: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के अलावा आज 2 और वॉर्म अप मैच खेले जाने हैं. (Photo/ICC)
ICC Cricket World Cup 2023 Warm-up: वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज भारत की मेजबानी में गुरूवार 5 अक्टूबर से हो जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेला जाएगा. क्रिकेट महाकुंभ शुरू होने से पहले आज से वॉर्म-अप मैच थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. आज तीन वॉर्म-मैच खेले जाएंगे.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वॉर्म-अप मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बाग्लादेश और श्रीलंका के बीच थोड़ी देर मे शुरू होने वाला है. इसके अलावा त्रिवेंद्रम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आज ही के दिन साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आसने सामने होगी. तीनों वॉर्म-अप मुकाबलों के बाद 3 अक्टूबर तक 7 और वॉर्न मैच खेले जाएंगे. पूरी शेड्यूल नीचे देख सकते हैं.
29 सितंबर 2023- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
29 सितंबर 2023- बाग्लादेश और श्रीलंका, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
29 सितंबर 2023- साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, त्रिवेंद्रम
30 सितंबर 2023- भारत और इंग्लैंड, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
30 सितंबर 2023- आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, त्रिवेंद्रम
2 अक्टूबर 2023- इंग्लैंड और बांग्लादेश, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2 अक्टूबर 2023- न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, त्रिवेंद्रम
3 अक्टूबर 2023- भारत और नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, त्रिवेंद्रम
3 अक्टूबर 2023- अफगानिस्तान और श्रीलंका, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
3 अक्टूबर 2023- पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
क्रिकेट वर्ल्डकप मेन मैच शेड्यूल
वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इन टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों को बीच मैच खेला जाएगा. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा.