/financial-express-hindi/media/post_banners/y86qYPRrZS9usupq5RP0.jpg)
आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) का आगाज अक्टूबर के पहले हफ्ते में होना है. (IE File)
ICC World Cup 2023 Team India Finalised, Sanju Samson and This Player Misses Out: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) का आगाज अक्टूबर के पहले हफ्ते में होना है. इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत ने भी लगभग फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है. बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने पहले ही संकेत दिया था कि एशिया कप के लिए चुने गए 18 में से 15 खिलाड़ियों को आईसीसी वर्ल्ड कप की फाइनल टीम में जगह मिलेगा.
किसे मिली टीम में जगह और कौन हुआ बाहर
द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमिटी ने शनिवार देर रात आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन किया. केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में जगह मिली और संजू सैमसन (Sanju Samson) बाहर हो गए. बता दें कि संजू सैमसन एशिया कप 2023 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के साथ श्रीलंका गए हैं. संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा (Tilak Varma) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भी आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. हालांकि ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल एशिया कप टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका में हैं.
रिपोर्ट में बताया गया कि सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) श्रीलंका गए. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से मुलाकात की और वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चुनाव किया. यह बैठक कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) एशिया कप (Asia Cup 2023) मैच के बाद हुई, जो पहली पारी के बाद रद्द हो गया. हालांकि विश्व कप 2023 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट का अभी तक आधिकारिक एलान नहीं हो सका है.
टीम इंडिया का नेतृत्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे और मध्यक्रम में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली है. कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की अगुवाई करेंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja), अक्षर पटेल (Axar Patel) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी टीम में जगह मिली है. चयन समिति और टीम प्रबंधन ने बल्लेबाजी पर जोर दिया है. गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारतीय टीम का अपने तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे. वहीं स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में जगह बना सकते हैं.
Also Read: उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी, सीईओ पद से दिया इस्तीफा, 4 महीने पहले पद छोड़ने की वजह
वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप 2023 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के संभावित फाइनल लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन (Ishan Kisan), शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja), अक्षर पटेल (Axar Patel), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के नाम शामिल हैं.
एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ हुआ. इस मैच में भारत अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेला. हालांकि बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया. एशिया कप में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे हैं. इनके अलावा टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, एमडी सिराज और पी कृष्णा शामिल हैं. रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन को भी टीम में जगह मिली.
Also Read: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, 14 सितंबर को नई कार होगी लॉन्च
सेलेक्शन कमिटी ने के एल राहुल की फिटनेस पर भी चर्चा की और मेडिकल टीम की हरी झंडी के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. केएल राहुल नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कई घंटों तक बल्लेबाजी की है. यह भी जानकारी मिल रही है कि फिलहाल खेले जा रहे एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने के लिए श्रीलंका भेजा जाएगा.
बीसीसीआई के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल टीम सौंपने के लिए 5 सितंबर की समय सीमा थी, बताया गया कि बोर्ड अपनी चयन समिति की बैठक 4 सितंबर की शाम को रखना चाहता था. लेकिन मेडिकल टीम द्वारा केएल राहुल को मंजूरी मिलने के बाद इंतजार करने का कोई मतलब नहीं रहा. केएल राहुल शुरुआती XI में मुख्य आधार रहे हैं और संभवत: विश्व कप में भी उनके हाथ में ग्लोव्स नजर आएंगे. भारत के ओपनर केएल राहुल की दाहिनी जांघ की सफल सर्जरी हुई थी और वह पिछले तीन महीने से अधिक समय से खेल से बाहर हैं. इन्हीं सब वजहो से राहुल WTC फाइनल से बाहर हो गए थे. कुछ हफ्ते पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने कहा था कि केएल राहुल को चोट लग गई थी और इसीलिए संजू सैमसन को बैकअप विकल्प के रूप में चुना गया था.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया के चयन के बाद नई दिल्ली में संवाददाताओं से अजीत अगरकर ने कहा था कि श्रेयस को पूरी तरह से फिट बताए जा रहे हैं. केएल राहुल को चोट से जूझ रहे है. हालांकि यह उनकी मूल चोट नहीं है. संजू सैमसन हमारे साथ एशिया कप के लिए यात्रा कर रहे हैं. हम सभी केएल राहुल के फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं, भले ही एशिया कप की शुरुआत में नहीं, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में उसकी टीम वापसी हो सकती है. वह अच्छी तरह से ट्रैक पर है. श्रेयस और केएल राहुल दो अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने उस दौरान कहा था कि हम 5 सितंबर तक विश्व कप के लिए टीम का चुनाव नही कर रहे हैं, ऐसे में खिलाड़ियों के चयन के लिए हमारे पास कुछ वक्त है,