scorecardresearch

Chanda Kochhar Arrested: चंदा कोचर की गिरफ्तारी : कॉरपोरेट की बुलंदी से जेल की सलाखों का सफर

ICICI Bank CEO के तौर पर देश के कॉरपोरेट वर्ल्ड के शीर्ष पर रहने वाली चंदा कोचर कभी अपनी सफलता के कारण खबरों में रहती थीं, आज वे अपने पति दीपक कोचर के साथ गिरफ्तार किए जाने की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.

ICICI Bank CEO के तौर पर देश के कॉरपोरेट वर्ल्ड के शीर्ष पर रहने वाली चंदा कोचर कभी अपनी सफलता के कारण खबरों में रहती थीं, आज वे अपने पति दीपक कोचर के साथ गिरफ्तार किए जाने की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
chanda-kochhar

Chanda Kochhar, Deepak Kochhar Arrested: ICICI Bank की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.(File Photo : Indian Express)

Ex-ICICI Bank CEO Chanda Kochhar, her husband Deepak Kochhar arrested in Videocon loan case : आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व सीईओ चंदा कोचर का नाम कभी देश के टॉप कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव्स और लीडर्स में लिया जाता था, उनकी एक दिन की लाखों की कमाई की चर्चा होती थी. लेकिन वे आज अपने पति दीपक कोचर के साथ गिरफ्तार किए जाने के कारण सुर्खियों में जगह बना रही हैं. साल 2009 में सीईओ के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक की जिम्मेदारी संभालने वाली जिन चंदा कोचर को 2011 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था, उन्हें अब सलाखों के पीछे जाना पड़ा है.

सीबीआई (CBI) शुक्रवार को चंदा कोचर को उनके पति दीपक कोचर के साथ गिरफ्तार करने की कार्रवाई आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन धोखाधड़ी मामले में की है. आइए जानते हैं कि क्या है ये मामला जिसने चंदा कोचर के आसमान छू रहे करियर को गंभीर आरोपों की खाई में धकेल दिया है.

Advertisment

PMGKAY : दिसंबर से आगे नहीं बढ़ेगी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, लेकिन फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत मिलेगा मुफ्त अनाज

अक्टूबर 2016 : जब पहली बार लगे आरोप

एक निवेशक अरविंद गुप्ता ने अक्टूबर 2016 में आरोप लगाया कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने में गड़बड़ी की है. उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक की तत्कालीन एमडी और सीईओ चंदा कोचर ने 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपये का लोन मंजूर करने में पक्षपात किया है. गुप्ता के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक ने ये लोन इसलिए दिया, क्योंकि वीडियोकॉन ग्रुप ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स (NuPower Renewables) को एक बिजनेस डील के जरिए फायदा पहुंचाया है. अरविंद गुप्ता ने अपनी इन आरोपों के सिलसिले में रिजर्व बैंक से लेकर प्रधानमंत्री तक शिकायती पत्र भी लिखे. लेकिन उनके आरोपों पर उस वक्त किसी का ध्यान नहीं गया था.

मार्च 2018 में चर्चा में आया मामला

ये मामला आखिरकार मार्च 2018 में उस वक्त चर्चा में आया, जब एक और व्हिसलब्लोअर ने इसमें मामले में चंदा कोचर समेत आईसीआईसीआई बैंक के पूरे टॉप मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत की. इस बार यह आरोप भी लगाया गया कि 2008 से 2016 के दौरान बैंक के कई लोन एकाउंट्स से जुड़ी गड़बड़ियों की जानबूझकर अनदेखी की गई है. इस बार इन आरोपों की जांच कई एजेंसियों ने शुरू की और इस सिलसिले में चंदा कोचर के परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी हुई. हालांकि शुरुआत में बैंक के टॉप मैनेजमेंट ने चंदा कोचर पर पूरा भरोसा के जाहिर करते हुए उनका बचाव किया. लेकिन बाद में सीबीआई (CBI) ने इंटर्नल इंक्वायरी फाइल करके चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और उनके भाई राजीव कोचर से पूछताछ शुरू कर दी.

Bharat Jodo Yatra : 3000 किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, सोनिया और प्रियंका गांधी भी हुईं शामिल, सर्दी के बावजूद सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़

अप्रैल 2018 में SFIO ने शुरू की जांच

अप्रैल 2018 में इस मामले की जांच में सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने दिलचस्पी लेनी शुरू की और आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए 3250 करोड़ रुपये के लोन की जांच के लिए कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय (MCA) से जांच शुरू करने की इजाजत मांगी.

मई 2018 में SEBI ने चंदा कोचर को भेजा नोटिस

मई 2018 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने चंदा कोचर को नोटिस भेजकर उनके पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स और वीडियोकॉन ग्रुप के बीच हुई डील्स के बारे में सफाई मांगी. सेबी ने चंदा कोचर और उनके बैंक को 23 मई को सौंपे कारण बताओ नोटिस का 7 जून 2018 तक जवाब देने को कहा.

ICICI Bank ने भी शुरू की जांच

आखिरकार लगातार बढ़ते दबाव के बीच 30 मई 2018 को ICICI बैंक ने भी पूरे मामले की स्वतंत्र जांच शुरू करने का एलान किया. जून 2018 में बैंक ने पूरे मामले की आंतरिक जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बीएन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया.

ICICI Bank ने मंजूर की रिटायरमेंट की अर्जी

मामले की जांच आगे बढ़ने से दबाव में आईं चंदा कोचर ने अपने पद से जल्द रिटायर होने की अर्जी दी, जिसे ICICI Bank ने अक्टूबर 2018 में मंजूर भी कर लिया. बैंक ने कहा कि इससे मामले की जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि आगे चलकर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

जनवरी 2019 में CBI ने दर्ज किया केस

जनवरी 2019 में सीबीआई ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. तीनों के खिलाफ ये मामला वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के मामले में गड़बड़ी करने के आरोप में दर्ज किया गया. इसी महीने जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता वाले पैनल ने अपनी जांच में पाया कि चंदा कोचर ने बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

फरवरी 2019 : बर्खास्तगी और

फरवरी 2019 में जस्टिस श्रीकृष्णा पैनल की जांच रिपोर्ट सामने आते ही ICICI Bank के बोर्ड ने चंदा कोचर के रिटायरमेंट बेनिफिट्स को खारिज करते उन्हें बर्खास्तगी की चिट्ठी (termination letter) पकड़ा दी. बोर्ड ने अप्रैल 2009 से मार्च 2018 के दरम्यान चंदा कोचर को दिए गए सारे बोनस वापस लेने का भी फैसला किया. इसी महीने चंदा कोचर के खिलाफ ईडी में मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज हुआ और सीबीआई ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया.

जनवरी 2020 : ED ने जब्त की संपत्ति

जनवरी 2020 में प्रवर्तन निदेशालय या ईडी (Enforcement Directorate) ने चंदा कोचर और उनके परिवार की 78 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली. इसमें चंदा कोचर का साउथ मुंबई का घर भी शामिल है. ये कार्रवाई चंदा कोचर और उनके परिवार पर लगे मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के सिलसिले में की गई.

  • 5 मार्च 2020 : बॉम्बे हाईकोर्ट ने चंदा कोचर की वो अपील खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने ICICI Bank के सीईओ के पद से अपनी बर्खास्तगी को चुनौती दी थी.
  • 8 सितंबर 2020 : ईडी ने दीपक कोचर को मनी लॉन्डरिंग के केस में गिरफ्तार किया.
  • 4 नवंबर 2020 : ईडी ने चंदा कोचर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी.
  • मार्च 2021 : चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को 3 लाख रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत मिली.
  • 23 दिसंबर 2022 : सीबीआई ने चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया.
Chanda Kochhar Icici Bank