/financial-express-hindi/media/post_banners/ykmh41pDSkKUPNn6Acin.jpg)
ICICI Bank Loan Fraud Case: चंदा कोचर और दीपक कोचर को सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था, जबकि वेणुगोपाल धूत आज यानी सोमवार को अरेस्ट किए गए हैं. (File Photo)
Venugopal Dhoot, Chanda Kochhar, Deepak Kochhar Remanded to CBI Custody: वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत, ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर 28 दिसंबर तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेज दिए गए हैं. आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े लोन फ्रॉड केस में गिरफ्तार इन तीनों लोगों को सीबीआई की रिमांड में भेजने का आदेश मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को दिया. इन तीनों ही लोगों को सीबीआई ने हाल ही में गिरफ्तार किया है. चंदा और दीपक कोचर पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए थे, जबकि वेणुगोपाल धूत को सीबीआई ने आज ही यानी सोमवार को अरेस्ट किया है.
आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ
सीबीआई ने तीनों आरोपियों को सोमवार को सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज एएस सय्यद की अदालत में पेश किया. सीबीआई की तरफ से पेश विशेष सरकारी वकील ए लिमोसिन (A.Limosin) ने अदालत से कहा कि जांच एजेंसी तीनों आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है. कोर्ट ने उनकी इस मांग को मंजूर करते हुए तीनों आरोपियों को 28 दिसंबर तक के लिए सीबीआई की कस्टडी में सौंपने का आदेश दे दिया. चंदा और दीपक कोचर को शुक्रवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद भी सोमवार तक के लिए सीबीआई की कस्टडी में ही सौंपा गया था. लेकिन सोमवार को वेणुगोपाल धूत की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनकी रिमांड भी तीन दिन के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने मान लिया.
Also Read : Weather Update: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार
ICICI बैंक से जुड़े लोन फ्रॉड केस में गिफ्तारी
वीडियोकॉन ग्रुप के संस्थापक और प्रमुख वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot), ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को सीबीआई ने ICICI बैंक से जुड़े लोन फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई का आरोप है कि ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर ने वेणुगोपाल धूत के वीडियोकॉन ग्रुप को गलत ढंग से बैंक से लोन दिलाने में मदद की थी. आरोप है कि इसके एवज में धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स लिमिडेट (NRL) को कारोबारी डील्स के जरिए फायदा पहुंचाया. आरोप है कि इस पूरे गोरखधंधे में बैंकों से लोन देने के बारे में लागू तमाम सरकारी नियमों, आरबीआई की गाइडलाइन्स और ICICI बैंक के नियमों को तोड़ा गया.
Also Read : Stock Tips: इन 3 शेयरों को बेचने में है भलाई, 1 महीने में 14% तक आ सकती है गिरावट
3,250 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी में गड़बड़ी का आरोप
सीबीआई का आरोप है कि चंदा कोचर जब ICICI बैंक की सीईओ थीं, उस दौरान बैंक ने वेणुगोपाल धूत के वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, आरबीआई के दिशानिर्देशों और बैंक की कर्ज नीति का उल्लंघन करते हुए 3,250 करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किए. एफआईआर के मुताबिक इस मंजूरी के एवज में धूत ने सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) के माध्यम से न्यूपावर रिन्यूएबल्स (NRL) में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया और 2010 से 2012 के बीच हेरफेर करके पिनाकल एनर्जी ट्रस्ट को SEPL का मालिकाना हक ट्रांसफर कर दिया. इस दौरान पिनाकल एनर्जी ट्रस्ट और NRL का मैनेजमेंट दीपक कोचर के ही पास था.