scorecardresearch

FY21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में आएगी 7.8% की गिरावट, चौथी तिमाही में खत्म हो जाएगी मंदी: ICRA

इक्रा (ICRA) रेटिंग्स का अनुमान है कि देश की अर्थव्यवस्था में तकनीकी मंदी चालू वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में खत्म हो जाएगी.

इक्रा (ICRA) रेटिंग्स का अनुमान है कि देश की अर्थव्यवस्था में तकनीकी मंदी चालू वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में खत्म हो जाएगी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
ICRA predicts GDP to contract 7.8 percent in FY21 indian economy

इक्रा (ICRA) रेटिंग्स का अनुमान है कि देश की अर्थव्यवस्था में तकनीकी मंदी चालू वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में खत्म हो जाएगी.

घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) रेटिंग्स का अनुमान है कि देश की अर्थव्यवस्था में तकनीकी मंदी चालू वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में खत्म हो जाएगी. इक्रा ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.8 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.5 फीसदी की गिरावट आई है. पहली अप्रैल-जून की तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसदी की गिरावट आई थी.

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कृषि क्षेत्र के स्थिर प्रदर्शन और सेवा क्षेत्र के संपर्क से जुड़े हिस्से में धीमे सुधार से चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में एक फीसदी की गिरावट आएगी. इक्रा की प्रमुख अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि रबी सीजन के लिए बेहतर खरीद और अनुकूल परिदृश्य के साथ कोविड-19 टीके को लेकर अच्छी खबरों से चौथी जनवरी-मार्च की तिमाही में मांग मजबूत होगी और आर्थिक गतिविधियां सुधरेंगी.

Advertisment

Q4 में GDP 1.3 फीसदी रहने का अनुमान

नायर ने एक रिपोर्ट में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तकनीकी मंदी चौथी तिमाही में खत्म हो जाएगी. चौथी तिमाही में वास्तविक सुधार और निचले आधार प्रभाव की वजह से अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 1.3 फीसदी रहेगी. इससे चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 7.8 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए जाने के बाद रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में सात से नौ फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था.

31 जनवरी तक प्याज महंगे होने के आसार कम, सरकार ने इंपोर्ट नियमों में ढील को बढ़ाया

Gdp Growth Gdp