New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/6Nl8iYIYOMOQPLuW21Jt.jpg)
अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और हिल स्टेशन पर नये साल का स्वागत करना चाहते हैं तो उत्तराखंड का मसूरी आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है. (फाइल फोटो)
Holiday Tour: अगर आप घूमने के शौकीन और हॉलिडे टूर के साथ न्यू ईयर का स्वागत करना चाहते हैं. आज की यह स्टोरी आप ही के लिए है. आज हम आपको ऐसे डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही आपकी पॉकेट के लिए भी फ्रेंडली होंगे यानी आप कम खर्च में अपने लिए अपने लिए एक बहुत ही शानदार हॉलिडे टूर बना सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LnSxcMUeEHAMDtU7tFuI.jpg)
अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और हिल स्टेशन पर नये साल का स्वागत करना चाहते हैं तो उत्तराखंड का मसूरी आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां जाने के लिए आप बस, ट्रेन और लोकल टैक्सियां भी ले सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको ज्यादा दिन लंबी छुट्टी लेने की जरूरत नहीं है, आप वीकेंड पर यहां आसानी से घूम सकते हैं. अगर आप हॉलिडे टूर के लिए पहले से प्लानिंग करते हैं तो आप 1000 से 1500 रुपये प्रतिदिन खर्च में यहां पर आराम से रहना-खाना मैनेज कर सकते हैं. यहां पर आप मसूरी सिटी के साथ ही गन हिल, केम्प टी फाॅल, क्लाउड्स एंड, ज्वाला देवी मंदिर और धनौल्टी देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/XaEFiOIYzhGkg7sWn0U0.jpg)
उत्तराखंड का कौसानी भी घूमने के लिहाज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह बागेश्वर जिले में स्थित एक छोटा-सा हिल स्टेशन है. कौसानी अपने बेमिसाल मौसम, हरियाली, देवदार के जंगल और हिमालय की शानदार चोटियों के लिए देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है. यहां रुद्रपुर वॉटर फॉल और बैजनाथ मंदिर पर्यटक के लिए खास आकर्षण का केन्द्र हैं. यहां भी आप 1000 से 1500 रुपये प्रतिदिन खर्च में आराम से रहना-खाना मैनेज कर सकते हैं. कौसानी में मॉनसून को छोड़कर किसी भी मौसम में घूमा जा सकता है. यहां टैक्सी या फिर अपनी कार से आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसके साथ ही दिल्ली से यहां के लिए नियमित रूप से बसें चलती है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ElJTrzNy7OvRzrJqf84C.webp)
अगर आप हिल स्टेशन के बजाय किसी और जगह जाना जाते हैं तो जयपुर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. यहां पर आप हवा महल के साथ ही सिटी पैलेस और अन्य म्यूजियम देख सकते हैं. यहां टैक्सी, कार, बस या ट्रेन से पहुंचा जा सकता है. यहां आप 1000 से 1500 रुपये प्रतिदिन खर्च में आराम से रहना-खाना मैनेज कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/sK5JqELFjkpmQ3jHgCiP.jpg)
कर्नाटक का कुर्ग देश के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है. कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर हर साल लाखों की संख्या में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. यहां पर आप बस, ट्रेन, टैक्सी और प्लान से पहुंच सकते हैं. यहां आप 1500 से 2000 रुपये प्रतिदिन खर्च में आराम से रहना-खाना मैनेज कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/dlZC04n1vCvjehZEuG0j.jpg)
गोवा भी आपके लिए न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है. यहां भी आप बेहद कम खर्च में हॉलिडे टूर प्लान कर सकते हैं. गोवा अपने शानदार बीच के लिए दुनियाभर में मशहूर है. सी-फूड खाने वालों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां आप 1000 से 1500 रुपये प्रतिदिन खर्च में आराम से रहना-खाना मैनेज कर सकते हैं.