scorecardresearch

Nano Urea: अमेरिका को एक्सपोर्ट होगा IFFCO का नैनो यूरिया, 25 से अधिक देशों में होता है इस्तेमाल, क्या है इसमें खास?

Nano Urea: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के बीच IFFCO के नैनो यूरिया का निर्यात अब अमेरिका में शुरू हो गया

Nano Urea: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के बीच IFFCO के नैनो यूरिया का निर्यात अब अमेरिका में शुरू हो गया

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ureaaa11

Nano Urea: IFFCO ने नैनो यूरिया की निर्यात के लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइजेज के साथ करार किया है. (File Photo)

Nano Urea: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड  (IFFCO) ने गुरुवार को एलान किया कि भारत में निर्मित नैनो यूरिया का निर्यात (export) अब अमेरिका में शुरू हो गया है. यह खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में चल रही राजकीय यात्रा के बीच आई है. IFFCO ने एक प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी. IFFCO ने नैनो यूरिया की निर्यात के लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइजेज के साथ करार किया है. 

नैनो यूरिया में क्या है खास?

नैनो यूरिया को कृषि क्षेत्र में एक क्रांति के रूप में देखा जाता है क्योंकि इससे यूरिया पर लगने वाली लागत में कमी आती है लेकिन पैदावार ज्यादा होता है. इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि खेत में एक बैग ट्रेडिशनल यूरिया की जगह 500 मिलीलीटर नैनो यूरिया से काम चल जाता है. नैनो यूरिया एक भारतीय इनोवेशन है जिसे IFFCO ने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है. 

Advertisment

Also Read: Vande Bharat Metro: मुंबई में जल्द दौड़ेंगी 238 वंदे भारत मेट्रो, 44,637 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए मंगाए गए इंटरनेशनल टेंडर

25 से अधिक देशों में हो चुका है इसका निर्यात 

अब तक नैनो यूरिया की 5 लाख बोतलों का निर्यात 25 से अधिक देशों में हो चुका है. भारत में इसकी 5.7 करोड़ से ज्यादा बोतलें बिक चुकी हैं. नैनो यूरिया कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति है. इससे न केवल बेहतर पोषण गुणवत्ता वाला अनाज पैदा होता है बल्कि रासायनिक उर्वरक का उपयोग भी कम होता है. नैनो यूरिया लिक्विड को IFFCO के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा कई वर्षों के रिसर्च के बाद तैयार किया गया था.

IFFCO ने बताया है इसे  गेम-चेंजिंग इनोवेशन

नैनो यूरिया के अलावा इफको ने नैनो डीएपी लिक्विड (Nano DAP Liquid) भी पेश किया है, जो दुनिया भर के किसानों के लिए उपलब्ध है. पौधों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए नैनो डीएपी एक प्रभावी तरीका है. यह पारंपरिक डीएपी से सस्ता है. IFFCO ने गुरुवार को कहा, “नैनो यूरिया और नैनो डीएपी दोनों ही कृषि उद्योग में गेम-चेंजिंग इनोवेशन है.”

Usa Urea