scorecardresearch

IIP: जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 10.4 फीसदी घटा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी गिरावट

जुलाई महीने में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 10.4 फीसदी की गिरावट आई है.

जुलाई महीने में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 10.4 फीसदी की गिरावट आई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IIP: जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 10.4 फीसदी घटा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी गिरावट

जुलाई महीने में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 10.4 फीसदी की गिरावट आई है.

 IIP july 2020 data industrial production falls in july manufacturing sector also down जुलाई महीने में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 10.4 फीसदी की गिरावट आई है.

July 2020 IIP: मैन्युफैक्चरिंग, खनन और बिजली क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से जुलाई महीने में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 10.4 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन में 11.1 फीसदी की गिरावट रही. इसी तरह खनन क्षेत्र का उत्पादन 13 फीसदी और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 2.5 फीसदी गिरा है.

Advertisment

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों और देशभर में लॉकडाउन की वजह से कई औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान मार्च आखिर से परिचालन नहीं कर पाए हैं. बयान में कहा गया है कि इससे लॉकडाउन के दौरान इन प्रतिष्ठानों का उत्पादन प्रभावित हुआ. बाद में अंकुशों को हटाए जाने के बाद औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं.

जुलाई 2020 में आंकड़ा 118.1 रहा

जुलाई 2020 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 118.1 अंक रहा. जबकि इससे पहले अप्रैल, मई और जून 2020 में यह क्रमश: 54, 89.5 और 108.9 अंक रहा था. जून में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में  33.9 फीसदी और इससे पहले अप्रैल में 57.6 फीसदी की गिरावट आई थी.

JEE Main Result 2020: आज होगा नतीजों का एलान, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

(Input:PTI)

Index Of Industrial Production Industrial Production Iip Iip Growth