scorecardresearch

NIRF rankings: IIT मद्रास देश में सर्वश्रेष्ठ संस्थान, शीर्ष 10 में 7 आईआईटी

HRD मंत्रालय हर साल यह रैंकिंग जारी करता है.

HRD मंत्रालय हर साल यह रैंकिंग जारी करता है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
NIRF rankings: IIT मद्रास देश में सर्वश्रेष्ठ संस्थान, शीर्ष 10 में 7 आईआईटी

IIT Madras, IISc Bangalore and IIT Delhi bagged top 3 positions among educational institutions in the country in the HRD Ministry's National Institutional Ranking Framework (NIRF) यह रैंकिंग हर साल अप्रैल में जारी होती हैं लेकिन इस बार कोविड19 की वज​ह से इनके जारी होने में देरी हुई है.

NIRF rankings 2020: मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जारी कर दिया है. इसमें IIT मद्रास, IISc बैंगलोर और IIT दिल्ली भारत के टॉप 3 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बनकर उभरे हैं. HRD मंत्रालय हर साल यह रैंकिंग जारी करता है. वैसे तो यह रैंकिंग हर साल अप्रैल में जारी होती हैं लेकिन इस बार कोविड19 की वज​ह से इनके जारी होने में देरी हुई है. इस सालाना रैंकिंग में भारत की टॉप 3 यूनिवर्सिटी IISc बैंगलोर, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी रहीं. IIM अहमदाबाद देश का टॉप बिजनेस स्कूल बनकर उभरा है. इसके बाद IIM बैंगलोर व IIM कलकत्ता हैं.

कॉलेजेस में मिरांडा कॉलेज नंबर 1

Advertisment

केन्द्रीय HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की है कि कॉलेजेस में मिरांडा कॉलेज टॉप पर है. इसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन और सेंट स्टीफंस कॉलेज हैं. देश के इंजीनियरिंग कॉलेजेस की बात करें तो टॉप 3 पायदान पर IIT मद्रास, IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे हैं.

India Post Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में 4166 वैकेंसी, 7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

मेडिकल में AIIMS दिल्ली टॉप पर

फार्मेसी कैटेगरी में दिल्ली का जामिया हमदर्द टॉप इंस्टीट्यूट है. इसके बाद चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी है. तीसेरे नंबर पर मोहाली का नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल रिसर्च है. मेडिकल कॉलेज कैटेगरी में रैंकिंग के मुताबिक देश में AIIMS दिल्ली टॉप पोजिशन पर है. इसके बाद चंडीगढ़ का PGI और वेल्लोर का CMC है.

Iim Ahmedabad Hrd Ministry Iit Bombay Jnu Iit Madras Aiims Iit Delhi