/financial-express-hindi/media/post_banners/uo29LoqtrEqd0O03cvy7.jpg)
IMD Alert: आमतौर ओर दिल्ली में AQI अधितकर जगहों पर 300 के पार चला जाता है लेकिन आज सुबह यह 141 दर्ज किया था.
IMD Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने दिन में शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया. विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी 70 फीसदी दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CBCB) के आंकड़े के अनुसार, शहर में सुबह 10 बजे एक्यूआई 141 दर्ज किया गया, जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
दिल्ली के एयर क्वालिटी में सुधार
दिल्ली के वायु गुणवक्ता में कुछ सुधार आया है. आमतौर ओर दिल्ली में AQI अधितकर जगहों पर 300 के पार चला जाता है लेकिन आज सुबह यह 141 दर्ज किया था. एयर क्वालिटी में सुधार का सबसे बड़ा रुक-रुक कर राजधानी में हो रही बारिश के वजह से हो सकता है. वहीं, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
इस बीच मौसम विभाग में देश के कई हिस्सों को लेकर भी अनुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अब देश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने सिक्किम और भारत के उत्तरपूर्वी इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक समय-समय पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. बिहार, झारखंड, ओडिशा आदि में भी भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है.
Also Read: डोनाल्ड ट्रंप की X पर वापसी, 2.5 साल बाद किया ‘ट्वीट’, एलन मस्क ने दिया रिएक्शन
ओडिशा मौसम अपडेट आज
25 से 27 अगस्त के बीच, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ-साथ 25 और 26 अगस्त को बिहार और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. ओडिशा में 26 अगस्त तक लगातार बारिश हो सकती है. इसके अतिरिक्त, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़ आदि जिलों में बिजली के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
बिहार मौसम अपडेट
आईएमडी के मुताबिक, बिहार में आज बारिश हो सकती है. आज कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में एक या एक से अधिक स्थानों पर नारंगी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
उत्तराखंड मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून के साथ-साथ नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है. भविष्यवाणी यह भी बताती है कि कल से इन स्थितियों से कुछ राहत मिलने की संभावना है.