scorecardresearch

Cyclone ‘Biparjoy’: 15 जून को गुजरात पहुंच सकता है 'बिपरजॉय' तूफान, IMD का अलर्ट जारी, देश के इन हिस्सों में दिखेगा असर

Cyclone ‘Biparjoy’: ‘बिपरजॉय’ चक्रवाती तूफान की आगामी 14 जून की सुबह उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले दिन इसके गुजरात के तट से टकराने की आशंका है.

Cyclone ‘Biparjoy’: ‘बिपरजॉय’ चक्रवाती तूफान की आगामी 14 जून की सुबह उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले दिन इसके गुजरात के तट से टकराने की आशंका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Cyclone Biparjoy: Preparations at Porbander

मौसम विभाग ने 'बिपरजॉय'चक्रवाती तूफान के संबंध में गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. (PTI Photo)

Cyclone ‘Biparjoy’: साइक्लोन ‘बिपरजॉय’ रविवार सुबह ‘‘अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान’’ में बदल गया. अगले 5 दिनों में (15 जून को) इस खतरनाक चक्रवाती तूफान के गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची के बीच पहुंचने की संभावना है. मौसम विज्ञान यानी आईएमडी ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग कार्यालय ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए चक्रवात के संबंध में अलर्ट भी जारी किया है. 

आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा है कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ पिछले 6 घंटों के दौरान नौ किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ा और एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया. इस बुलेटिन में कहा गया है कि यह चक्रवाती तूफान सुबह साढ़े पांच बजे मुंबई से लगभग 580 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, पोरबंदर से 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, नलिया से 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची (पाकिस्तान) से 780 किलोमीटर दक्षिण में उसी स्थान पर केंद्रित रहा.

Advertisment

Also Read:TCS, हिंदुस्तान यूनिलीवर समेत इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रुप से 83,637.96 करोड़ रुपये घटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC और ICICI बैंक ने कराया फायदा

14-15 जून को इन इलाकों से गुजर सकता है चक्रवाती तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के 14 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. उसने बताया कि इसके बाद इसके उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने और 15 जून की दोपहर को खतरनाक चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और मांडवी व कराची के बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान के तटों से गुजरने की संभावना है. इस दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.

चक्रवात किन जगहों से होकर गुजरेगा, जल्द मिलेगी जानकारी: मौसम विभाग

मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डी एस पई ने कहा कि आने वाले दिनों में उस सटीक जगह का पता चल जाएगा, जहां से चक्रवात गुजरेगा. ‘बिपरजॉय’ के छह जून को विकसित होने के बाद से इसके मार्ग और तीव्रता को लेकर काफी अनिश्चितता की स्थिति है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तूफान शुरुआती दिनों में तेजी से मजबूत हुआ और अरब सागर के गर्म होने के कारण यह मजबूती बरकरार रही.

आईएमडी ने रविवार की तड़के जारी परामर्श में कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ तट के निकट 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की गति से हवाएं चलेंगी, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. परामर्श में कहा गया है कि सोमवार को 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो बढ़कर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मंगलवार और बुधवार को 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. 

आईएमडी ने कहा कि इसी तरह गुरूवार को 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी गई है और मछुआरों को 12 से 15 जून के बीच मध्य अरब सागर और उत्तरी अरब सागर तथा 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ तटों के पास न जाने का निर्देश दिया गया है.

Cyclone Biparjoy: Preparations at Porbander
PTI Photo

मौसम विभाग ने समुद्र में गए लोगों को तट पर लौटने की दी नसीहत

आईएमडी ने समुद्र में गए लोगों को तट पर लौटने और अपतटीय एवं तटवर्ती गतिविधियों को विवेकपूर्ण ढंग से नियंत्रित करने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा कि उपरोक्त जानकारी के मद्देनजर, राज्य सरकारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें, नियमित रूप से स्थिति की निगरानी करें और उचित एहतियाती कदम उठाएं. जिला अधिकारियों को स्थिति के अनुसार कदम उठाने की सलाह दी जाती है

Cyclone