/financial-express-hindi/media/post_banners/P04YZZnUIaJtvoUfG6Uq.jpg)
दिल्ली एनसीआर के आसपास कल यानी 4 अक्टूबर 2022 से एक बार फिर मौसम खराब होने की आशंका है.
Delhi NCR Weather Update : दिल्ली एनसीआर के आसपास कल यानी 4 अक्टूबर 2022 से एक बार फिर मौसम खराब होने की आशंका है. नई दिल्ली स्थित रिजनल वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सो में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. हवाएं सामान्य रहेंगी. खराब मौसम के कारण तापमान में बदलाव देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
8 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान
दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम रहने का पूर्वानुमान है. नई दिल्ली स्थित रिजनल वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक 5 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. 5 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ हवाएं भी चलेंगी. इसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) October 2, 2022
अगले दिन यानी दशहरे के बाद भी मौसम समान बने रहने का पूर्वानुमान है. 7 अक्टूबर को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हवाएं चलेंगी. इस दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकती है. 8 अक्टूबर को भी दिल्ली के आसपास कुछ हिस्सों में बूंदाबादी होने का अनुमान है. हवाएं भी चलेंगी.
देश के इन राज्यों में भी होगी बारिश
बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है. आज दिन भर मौसम साफ बना रहेगा. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी अगले 3-4 दिनों तक झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है. आमतौर पर देश में हर साल सितंबर के आखिर तक मानसून की विदाई हो जाती है. मगर इस बार विदाई में कुछ देरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक नोरू साइक्लोन के कारण बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोन सर्कुलेशन बनने की वजह से देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी में देरी हो रही है.