/financial-express-hindi/media/post_banners/oY9FtPO2NvlVMRdrvMuQ.jpg)
The weather office said that the maximum temperature was expected to rise by two degrees Celsius over most parts of northwest and central India.
Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पांच दिनों तक देश के कुछ राज्यों में हीटवेव (गर्म हवाओं का अनुमान व्यक्त किया है. आईएमडी द्वारा जारी सूची के मुताबिक आज (4 जून) और कल राजस्थान, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा-दिल्ली में हीटवेव की स्थिति रहेगी. वहीं विदर्भ, झारखंड, ओडिशा के अंदरूनी हिस्से और छत्तीसगढ़ में 4-6 जून, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 4-8 जून 2022 तक गर्म हवाएं परेशान करेंगी.
Investment Tips: ओवरनाइट फंड्स में पैसे लगाने का नफा-नुकसान, निवेश से पहले समझ लें हर जरूरी बात
बारिश को लेकर ये है अनुमान
- आईएमडी के मुताबिक पांच दिनों के भीतर असम, मेघालय, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 7-8 जून को अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
- पांच दिनों के भीतर बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके में आंधी-तूफान और बिजली की चमक के साथ बारिश के आसार हैं.
Eco-Friendly Order: राष्ट्रीय पार्क और अभयारण्य में खनन बंद, सुप्रीमकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
- कर्नाटक के तटीय इलाके और दक्षिणी अंदरूनी इलाकों में, केरल व माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के उत्तरी अंदरूनी हिस्से, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में पांच दिनों के भीतर आंधी-तूफान और बिजली की चमक के साथ बारिश के आसार हैं.