/financial-express-hindi/media/post_banners/jPbCWUunOm0OHXBUxjgT.jpg)
IMD Weather Alert: माना जा रहा है कि कुछ इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है.
IMD Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी भाग, गुजरात क्षेत्र और आसपास के पश्चिम मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. माना जा रहा है कि कुछ इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है. मौसम कार्यालय ने पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र के मध्य क्षेत्र, अंडमान और निकोबार द्वीप और पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया.
राज्यवार कैसा है मौसम का हाल?
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसने अलग-अलग स्थानों के लिए तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी.
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में, दक्षिण कोंकण, गोवा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में काफी व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी विदर्भ, पश्चिम विदर्भ में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.
आईएमडी ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दक्षिण-पश्चिम और आसपास के पश्चिम-मध्य अरब सागर में 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की तेज गति से हवा चल सकती है. इसमें गुजरात तट के साथ-साथ पूर्वोत्तर अरब सागर, दक्षिण और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में तूफानी मौसम का भी अनुमान लगाया गया है. आईएमडी ने एक बयान में कहा, "मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी जाती है."