scorecardresearch

IMF ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाया, 2019 में 4.8% रहने का अंदेशा

गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनियों में दबाव और ग्रामीण भारत में आय वृद्धि कमजोर रहने का हवाला देते हुए वृद्धि अनुमान को कम किया गया है.

गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनियों में दबाव और ग्रामीण भारत में आय वृद्धि कमजोर रहने का हवाला देते हुए वृद्धि अनुमान को कम किया गया है.

author-image
PTI
New Update
IMF lowers India growth estimate to 4.8 pc for 2019, sees growth of 5.8 pc in 2020 and then 6.5 pc in 2021

Image: Reuters

IMF lowers India growth estimate to 4.8 pc for 2019, sees growth of 5.8 pc in 2020 and then 6.5 pc in 2021 Image: Reuters

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने 2019 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर 4.8 फीसदी कर दिया है. गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनियों में दबाव और ग्रामीण भारत में आय वृद्धि कमजोर रहने का हवाला देते हुए वृद्धि अनुमान को कम किया गया है. दावोस में होने जा रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के सालाना शिखर सम्मेलन के शुरू होने से पहले वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए IMF ने वैश्विक वृद्धि दर के साथ-साथ भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में संशोधन की जानकारी दी है.

Advertisment

IMF के अनुसार 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.8 फीसदी, 2020 में 5.8 फीसदी और 2021 में 6.5 फीसदी रह सकती है. अक्टूबर में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य के पूर्व अनुमान के मुकाबले यह आंकड़ा क्रमश: 1.2 फीसदी और 0.9 फीसदी कम है. भारत में जन्मीं IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि मुख्य रूप से गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र में नरमी और ग्रामीण क्षेत्र की आय में कमजोर वृद्धि के कारण भारत का आर्थिक वृद्धि दर अनुमान कम किया गया है.

घरेलू मांग तेजी से घटी

उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2020 में 0.2 फीसदी बढ़कर 6 फीसदी करने का अनुमान है. यह अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के प्रभाव को बताता है. IMF ने कहा कि भारत में घरेलू मांग उम्मीद से हटकर तेजी से घटी है. इसका कारण एनबीएफसी में दबाव और कर्ज वृद्धि में नरमी है.

2020 में वैश्विक वृद्धि में तेजी अनिश्चित

गोपीनाथ ने यह भी कहा कि 2020 में वैश्विक वृद्धि में तेजी अभी काफी अनिश्चित बनी हुई है. इसका कारण यह अर्जेन्टीना, ईरान और तुर्की जैसी दबाव वाली अर्थव्यवस्थाओं के वृद्धि परिणाम और ब्राजील, भारत और मेक्सिको जैसे उभरते और क्षमता से कम प्रदर्शन कर रहे विकासशील देशों की स्थिति पर निर्भर है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए IMF ने ग्रोथ अनुमान घटाकर 2019 में 2.9 फीसदी, 2020 में 3.3 फीसदी और 2021 के लिए 3.4 फीसदी कर दिया है.

Imf Economic Growth