scorecardresearch

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अबतक नहीं शामिल हुए अखिलेश, सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच

अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने तक उनकी पार्टी राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हिस्सा नहीं लेगी.

अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने तक उनकी पार्टी राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हिस्सा नहीं लेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
32 क्षेत्रीय दलों की कमाई 321 करोड़ रुपये, सपा सबसे अमीर पार्टी

राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को अमेठी से गुजरेगी. उसके बाद रायबरेली में प्रवेश करेगी.

समाजवादी पार्टी यानी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने तक उनकी पार्टी राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हिस्सा नहीं लेगी. गांधी की अगुवाई में यह यात्रा सोमवार को अमेठी से गुजरेगी जिसके बाद वह रायबरेली में प्रवेश करेगी. समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने पूर्व में कहा था कि वह रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. सपा ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 11 सीट की पेशकश की है, जबकि कांग्रेस और अधिक सीट मांग रही है. 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व में कहा था कि उनकी पार्टी को करीब दो दर्जन सीट दी जानी चाहिए जहां से वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों में उसने जीत हासिल की थी. सपा और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में साझीदार हैं. कांग्रेस ने कल रात अमेठी में एक बयान जारी कर कहा था कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अमेठी में इस यात्रा में उपस्थित रहेंगे. सपा सूत्रों ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को अब 11 से बढ़ाकर 15 लोकसभा सीट की पेशकश कर दी है. सपा ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के मंगलवार को रायबरेली में न्याय यात्रा में शामिल होने से पहले 15 सीट पर कांग्रेस की सहमति मांगी है. यह यात्रा अमेठी की ओर बढ़ने से पहले सोमवार को प्रतापगढ़ जिले में ठहरी. कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एकमात्र रायबरेली की सीट पर जीत दर्ज की थी. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट हैं.

Akhilesh Yadav