scorecardresearch

Bihar: सीएम नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा एलान, 20 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा

नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से कहा, “न्याय के साथ विकास, यह सबसे बड़ी चीज है. हम लोगों को जब से काम करने का मौका मिला है, हम ऐसा करते रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे.

नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से कहा, “न्याय के साथ विकास, यह सबसे बड़ी चीज है. हम लोगों को जब से काम करने का मौका मिला है, हम ऐसा करते रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bihar CM Nitish Kumar promises nearly 20 lakh jobs

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोजगार को लेकर बड़ा एलान किया है.

CM Nitish Kumar Promises 20 Lakh Jobs: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोजगार को लेकर बड़ा एलान किया है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि आगे चलकर बिहार के 20 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है. राज्य सरकार की कामना है कि पूरे समाज में सद्भाव और भाईचारे का वातावरण कायम रहे.

Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने विधानभवन में फहराया तिरंगा, पढ़ें उनके भाषण की बड़ी बातें

20 लाख रोजगार का किया वादा

Advertisment

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा, “नौकरी वाली जो बात है... हम लोग अब एक साथ हैं. हम लोगों का विचार है कि कम से कम दस लाख रोजगार सृजित किए जाएं. सरकार के अंदर और बाहर, दोनों जगह नौकरी और रोजगार के इंतजाम करवाएंगे.” नीतीश ने कहा, “हर स्तर पर इतना काम बढ़ना चाहिए कि दस लाख रोजगार सृजित हों. हम लोगों का मन है कि आगे चलकर 20 लाख रोजगार सृजित किए जाएं. इसके लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे.”

Independence Day 2022: पीएम मोदी ने विकसित भारत के लिए रखा अगले 25 सालों का प्लान, लाल किले से दिलाए पांच प्रण

बिहार को बहुत आगे ले जाएंगे: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा, “न्याय के साथ विकास, यह सबसे बड़ी चीज है. हम लोगों को जब से काम करने का मौका मिला है, हम ऐसा करते रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे. मालूम हो कि तेजस्वी ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं को दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था. नीतीश ने कहा, “हमारे साथ अब जो नयी पीढ़ी के लोग हैं, उपमुख्यमंत्री और अन्य सभी लोग, इस लक्ष्य को बहुत तेजी से आगे बढाएंगे तथा बिहार को बहुत आगे ले जाएंगे.” उन्होंने कहा, “हमारा अतीत गौरवशाली और विरासत समृद्ध है. हम उसी उंचाई को फिर से प्राप्त करना चाहते हैं. आइए, स्वतंत्रता दिवस पर हम संकल्प लें कि बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर एक खुशहाल राज्य के तौर स्थापित करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे.”

(इनपुट-पीटीआई)

Jobs 2 Employment Nitish Kumar