/financial-express-hindi/media/post_banners/3fmGjL5lbWtTHQQoSa9m.jpg)
डीएमआरसी सभी लाइनों (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन का समय लगभग 30 से 45 मिनट तक बढ़ाएगी.
Delhi Metro latest timing: देश में आईपीएल के खुमार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में दर्शकों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सभी लाइनों की ट्रेनों के समय को मई 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया है. यह कदम अरुण जेटली स्टेडियम में IPL देखने आए दर्शकों को सहूलियत प्रदान करने के लिए उठाया गया है. अरुण जेटली स्टेडियम वायलेट लाइन (यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह) पर दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के निकट है. इसे पहले फिरोजशाह कोटला मैदान के नाम से जाना जाता था. डीएमआरसी सभी लाइनों (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन का समय लगभग 30 से 45 मिनट तक बढ़ाएगी. हालांकि, यह विशेष सेवा सात दिन- 4, 11, 20, 29 अप्रैल और 6, 13, 20 मई 2023 को ही उपलब्ध होगी.
दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर:-
यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो मैच के दिनों में दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मचारी, अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन और प्री-वेंडेड टोकन काउंटर भी तैनात करेगी. फिलहाल दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तहत नौ लाइनें ऑपरेशनल में हैं. इसमें रेड लाइन (लाइन-1), येलो लाइन (लाइन-2), ब्लू लाइन (लाइन-3/4), ग्रीन लाइन (लाइन-5), वायलेट लाइन (लाइन-6), पिंक लाइन (लाइन- 7), मैजेंटा लाइन (लाइन-8), और ग्रे लाइन (लाइन-9) शामिल है.
जानिए दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर में आखिरी ट्रेन का समय:-
रेड लाइन (लाइन-1): रेड लाइन रिठाला को शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से जोड़ती है. दोनों स्थानों से अंतिम ट्रेन क्रमशः रात को 12 बजे और 11:50 बजे चलेगी.
येलो लाइन (लाइन-2): येलो लाइन समयपुर बादली को हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. दोनों स्टेशनों से आखिरी ट्रेन क्रमश: रात 11:50 बजे और रात 11:20 बजे निकलेगी.
ब्लू लाइन (लाइन-3/4): ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली से जोड़ती है. तीनों जगहों से आखिरी ट्रेन क्रमश: रात 11:20 बजे, रात 11:25 बजे और रात 11:30 बजे निकलेगी.
ग्रीन लाइन (लाइन-5): लाइन-5 कीर्ति नगर/इंद्रलोक को ब्रिगेडियर होशियार सिंह से जोड़ती है. कीर्ति नगर और इंद्रलोक से आखिरी मेट्रो क्रमशः 12:30 बजे और 12:20 बजे चलेगी.
वायलेट रेखा (लाइन-6): यह लाइन कश्मीरी गेट को राजा नाहर सिंह से जोड़ती है. दोनों जगहों से आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 12 बजे और रात 10:55 पर निकलेगी.
पिंक लाइन (लाइन-7): यह लाइन मजलिस पार्क को शिव विहार से जोड़ती है. दोनों स्टेशनों से आखिरी मेट्रो रात 11 बजकर 40 मिनट पर निकलेगी.
मैजेंटा लाइन (लाइन-8): मैजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम को बॉटनिकल गार्डन से जोड़ती है. दोनों जगहों से आखिरी ट्रेन क्रमश: दोपहर 12:40 बजे और 12:30 बजे चलेगी.
ग्रे लाइन (लाइन-9): ग्रे लाइन द्वारका को ढांसा बस स्टैंड से जोड़ती है. यहां से अंतिम ट्रेन रात में 1 बजे और 12:45 पर निकलेगी.