/financial-express-hindi/media/post_banners/gTQL6XteWlelzrs1wsk4.jpg)
अनुराग कश्यप फैंटम फिल्म्स के को-प्रमोटर हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने बुधवार को फिल्ममेकर एवं फैंटम फिल्म्स के को-प्रमोटर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप सीईओ शिभाशीष सरकार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी की यह कार्रवाई मुंबई और पुणे में 30 से ज्यादा जगहों पर हुई हे. इसके अलावा, IT डिपार्टमेंट ने कुछ सिलेब्रिटीज के एग्जीक्यूटिव्स और टैलेंट मैनेंजमेंट कंपनी KWAN के यहां भी छापेमारी की है. टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई फैंटम फिल्म्स और उसके तत्कालीन प्रमोटर्स अनुराग कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मंतेना के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच से जुड़ा है. फैंटम फिल्म्स को 2018 में भंग कर दिया गया था. तापसी पन्नू कई हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
सूत्रों के अनुसार, जिन कंपनियों के खिलाफ छापेमारी हुई है उनके बीच हुआ कुछ लेन-देन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर था और छापेमारी का मकसद कुछ और साक्ष्य इकट्ठा करना है, जिससे कि टैक्स चोरी के आरोपों की जांच आगे बढ़ाई जाए.
2011 में हुई फैंटम फिल्म्स की स्थापना
अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, प्रोड्यूसर मधु वर्मा मंतेना और विकास बहल ने मिलकर 2011 में फैंटम फिल्म्स का गठन किया गया था. इसके बाद मार्च 2015 में इस कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने खरीद ली थी. अंत में 2018 में यह कंपनी उस वक्त भंग कर दी गई, जब विकास बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. इसके बैनर तले लुटेरा, क्वीन, अग्ली, NH10, मसान और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ है.
अनुराग कश्यप ने बाद में एक नई प्रोडक्शन कंपनी 'गुड बैड फिल्म्स' लॉन्च की. जबकि मोटवानी ने 'आंदोलन फिल्म्स' लॉन्च किया. मधु मंतेना के खिलाफ छापेमारी का संबंध 'क्वान' से भी है. मंटेना इसके को-प्रमोटर हैं.
बता दें, पिछले महीने बालाजी टेलीफिल्म्स के नए डिवीजन कल्ट मूवीज ने 'दोबारा' का टीजर रिलीज किया था. इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. अनुराग कश्यप इस थ्रिलर का निर्देशन करेंगे. इसके टीजर वीडियो में तापसी और अनुराग दोनों साथ में नजर आए थे.