scorecardresearch

ITR Filing: आकलन वर्ष 2021-22 में 15 मार्च तक 6.63 करोड़ आयकर रिटर्न फाइल, पिछले साल से 3% ज्यादा

आयकर (आईटी) विभाग ने 1 अप्रैल, 2021 से 15 मार्च, 2022 तक 2.24 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,92,119 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड भी जारी किया है.

आयकर (आईटी) विभाग ने 1 अप्रैल, 2021 से 15 मार्च, 2022 तक 2.24 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,92,119 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड भी जारी किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ITR Filing

आकलन वर्ष 2021-22 में 15 मार्च तक लगभग 6.63 करोड़ आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल कए गए हैं.

ITR Filing: आकलन वर्ष 2021-22 में 15 मार्च तक लगभग 6.63 करोड़ आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल कए गए हैं. आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह एक साल पहले की तुलना में लगभग 3% ज्यादा है. कंपनियों और अन्य ऐसे करदाताओं जिन्हें ऑडिट रिपोर्ट जमा करानी होती है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन 15 मार्च थी. इस दिन लगभग 543,000 आईटीआर दाखिल किए गए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 477,000 था. अंतिम पांच दिनों की बात करें तो इसमें 13.84 लाख आईटीआर फाइल किए गए. जबकि पिछले साल इस दौरान यह आंकड़ा 11.87 लाख था.

LPG Cylinder: बिना इंटरनेट बुक करें गैस सिलिंडर, इस नंबर पर करना होगा कॉल, भारत गैस ने शुरू की खास सुविधा

1,92,119 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी

Advertisment

आकलन वर्ष 2021-22 में दाखिल किए गए 6.63 करोड़ ITR में से 46% ITR-1 (3.03 करोड़), 9% ITR-2 (0.576 करोड़), 15% ITR-3 (1.02 करोड़), 26% ITR-4 (1.75 करोड़), 2% ITR-5 (0.151 करोड़), ITR-6 930,000 और ITR-7 218,000 शामिल हैं. आयकर (आईटी) विभाग ने 1 अप्रैल, 2021 से 15 मार्च, 2022 तक 2.24 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,92,119 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड भी जारी किया है. 2,21,62,611 मामलों में 70,373 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 2,32,997 मामलों में 1,21,746 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है.

Price Hike Alert: Audi के बाद अब Mercedes ने बढ़ाई कीमतें, अगले महीने से इतनी महंगी हो जाएंगी सभी मॉडल की कारें

इसके अलावा, आकलन वर्ष 2021-22 में दाखिल किए गए 6.63 करोड़ आईटीआर में से 6.01 करोड़ से अधिक आईटीआर वैरिफाइड किए गए हैं. (आधार-ओटीपी के ज़रिए 75%) आईटीआर अपलोड करने से संबंधित करदाताओं की शिकायतों को शीघ्रता से हल करने के लिए दो ईमेल आईडी क्रिएट गए थे: (itr.helpdesk@incometax.gov.in) और टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) (tar.helpdesk@incometax.gov.in) .

Income Tax Income Tax Act Income Tax Department Income Tax Returns