scorecardresearch

AIIMS में जनरल वॉर्ड के सिर्फ एक-तिहाई बेड मुफ्त हों, बाकी पर लिया जाए पेमेंट, कमाई बढ़ाने के लिए सरकार से चिंतन शिविर की सिफारिश

AIIMS चिंतन शिविर ने एक-तिहाई जनरल बेड्स को स्पेशल वॉर्ड में बदलने और एक-तिहाई जनरल बेड्स को पेमेंट आधारित बनाने की सिफारिश की है.

AIIMS चिंतन शिविर ने एक-तिहाई जनरल बेड्स को स्पेशल वॉर्ड में बदलने और एक-तिहाई जनरल बेड्स को पेमेंट आधारित बनाने की सिफारिश की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Currently, the fees for the MBBS course at AIIMS is around Rs 6,500.

File Image

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) की कमाई बढ़ाने के लिए इसमें मौजूदा जनरल वार्ड के सिर्फ एक-तिहाई बेड्स को ही मुफ्त इलाज वाले मरीजों के लिए रखा जाए, जबकि बाकी बेड्स को किसी न किसी रूप में भुगतान आधारित बेड में तब्दील करन देना चाहिए. इसके अलावा एम्स में प्राइवेट वॉर्ड्स की संख्या में बढ़ोतरी भी करनी चाहिए. ये महत्वपूर्ण सिफारिशें एम्स चिंतन शिविर (Chintan Shivir) में हुए विचार-विमर्श के आधार पर सरकार से की गई हैं. यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दी है. फिलहाल तो ये बातें सिर्फ सिफारिश के तौर पर सामने आई हैं, लेकिन अगर सरकार ने इन पर अमल किया तो एम्स में इलाज के लिए आने वाले गरीब मरीजों को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. चिंतन शिविर में ये सिफारिशें सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के सभी एम्स की आमदनी बढ़ाने के लिए की गई हैं.

AIIMS चिंतन शिविर में की गईं सिफारिशें

पीटीआई की खबर के मुताबिक एम्स चिंतिन शिविर में सिफारिश की गई कि एम्स में अभी जनरल वॉर्ड में जितने बेड्स उपलब्ध हैं, उनमें से एक-तिहाई बेड्स को स्पेशल जनरल वॉर्ड में तब्दील कर देना चाहिए, जबकि एक-तिहाई और बेड्स को गरीबी रेखा से ऊपर के मरीजों के लिए पेड यानी भुगतान आधारित बना देना चाहिए. एम्स के जनरल वार्ड में तो मुफ्त इलाज होता है, लेकिन स्पेशल वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों को बेड, दवाओं और जांच के लिए भी भुगतान करना होगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगर एक-तिहाई बेड स्पेशल वार्ड में तब्दील हो गए और एक-तिहाई को गरीबी रेखा से ऊपर के मरीजों के लिए पेड बना दिया गया, तो जनरल वार्ड के मौजूदा बेड्स की तुलना में मुफ्त इलाज वाले बिस्तर सिर्फ एक-तिहाई रह जाएंगे. बाकी दो-तिहाई बेड्स पर भर्ती होने वाले मरीजों को किसी न किसी रूप में भुगतान करना होगा.

Advertisment

Assembly byelections 2022: यूपी, हरियाणा, बिहार समेत छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान, 3 नवंबर को होगा मतदान

एम्स की कमाई बढ़ाने के तरीकों पर विचार

यह अहम सिफारिशें जिस एम्स चिंतन शिविर में की गई हैं, उसका आयोजन अगस्त में हुआ था. इस शिविर में देश के सभी एम्स की कमाई बढ़ाने वाले रेवेन्यू मॉडल पर विचार किया गया, ताकि इन संस्थानों की सरकारी फंड्स पर निर्भरता को घटाया जा सके. इसके अलावा शिविर में सभी एम्स की हेल्थकेयर सर्विसेज़ में सुधार के मुद्दे पर भी विचार किया गया. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चिंतन शिविर में आयुष्मान भारत, राज्य सरकारों की योजनाओं, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), रेलवे और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान करने की भी सिफारिश की गई है ताकि उनके इलाज के लिए इन योजनाओं से भुगतान लिया जा सके.

Credit Card से कैश निकालना कितना सही? क्या है इसका नफा-नुकसान? जानिए हर जरूरी सवाल का जवाब

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में दिल्ली एम्स के लिए 4,190 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. देश भर में कुल 23 एम्स हैं जिनमें से कुछ पूर्ण रूप से काम कर रहे हैं, कुछ आंशिक रूप से मरीजों को अपनी सेवाएं मुहैया करा रहे हैं जबकि कुछ का अभी भी निर्माणकार्य चल रहा है.

Aiims Revenue