/financial-express-hindi/media/post_banners/Uzl3rKEL0ggpzfcWR8yL.webp)
IND vs PAK, Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.
IND vs PAK, Asia Cup 2022 Super 4 LiveScore Updates: आज के मुकाबले में भले ही भारत की हार हुई लेकिन यह मैच भी पिछले मुकाबले की तरह बेहद रोमांचक रहा. पाकिस्तान ने भारत को इस मुकाबले में 5 विकेट से हराया है. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. इसके पहले, भारत ने 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य था. विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 60 रन बनाए.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (W), बाबर आजम (C), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह
- 23:32 (IST) 04 Sep 2022रोमांचक मुकाबले में जीता पाकिस्तान
आज के मुकाबले में भले ही भारत की हार हुई लेकिन यह मैच भी पिछले मुकाबले की तरह बेहद रोमांचक रहा. पाकिस्तान ने भारत को इस मुकाबले में 5 विकेट से हराया है. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए.
- 22:47 (IST) 04 Sep 2022पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. नवाज आउट हो गए हैं. भारत को यहां विकेट की बेहद जरूरत थी.
- 22:28 (IST) 04 Sep 2022पाकिस्तान के 100 रन पूरे
रिजवान ने अर्धशतक बना लिया है. पाकिस्तान के 100 रन भी पूरे हो गए हैं.
- 22:15 (IST) 04 Sep 202260 बॉल में चाहिए 106 रन
पाकिस्तान को जीतने के लिए 60 बॉल में 106 रन बनाने होंगे.
- 22:14 (IST) 04 Sep 2022पाकिस्तान के दो विकेट गिरे
पाकिस्तान के दो विकेट गिर गए हैं. पाकिस्तान ने 74 रनों पर दो विकेट गवाएं हैं. पाकिस्तान की ओर से रिजवान और नवाज खेल रहे हैं.
- 21:28 (IST) 04 Sep 2022पाकिस्तान की पारी शुरू
रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर आ गए हैं. भुवनेश्वर की पहली ही गेंद पर चौके के साथ पाकिस्तान ने अपनी पारी की शुरुआत की है.
- 21:28 (IST) 04 Sep 2022पाकिस्तान की पारी शुरू
रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर आ गए हैं. भुवनेश्वर की पहली ही गेंद पर चौके के साथ पाकिस्तान ने अपनी पारी की शुरुआत की है.
- 21:15 (IST) 04 Sep 2022विराट कोहली रन आउट
विराट कोहली रन आउट हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है. लास्ट ओवर में उन्होंने लगातार 3 डॉल बॉल खेले.
- 21:10 (IST) 04 Sep 2022भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली क्रीज पर
दीपक हुड्डा की जगह पर भुवनेश्वर कुमार मैदान में आए हैं.
- 21:08 (IST) 04 Sep 2022विराट कोहली ने जड़ा पचासा, हुड्डा हुए आउट
विराट कोहली अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने अर्धशतक पारी खेली है और अब भी मैदान में डटे हुए हैं. लेकिन दीपक हुड्डा आउट हो गए हैं.
- 21:04 (IST) 04 Sep 2022भारत का स्कोर- 164-5
18 ओवर समाप्त, भारत का स्कोर- 164-5
- 20:54 (IST) 04 Sep 2022ब्रेट ली भी ले रहे हैं मैच का लुत्फ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली भी मैच का लुत्फ ले रहे हैं.
- 20:51 (IST) 04 Sep 2022भारत का स्कोर- 135/5
15 ओवर का खेल समाप्त, भारत का स्कोर- 135/5
- 20:51 (IST) 04 Sep 2022भारत का स्कोर- 135/5
15 ओवर का खेल समाप्त, भारत का स्कोर- 135/5
- 20:46 (IST) 04 Sep 2022हार्दिक पांड्या आउट
पंत के बाद हार्दिक पांड्या भी आउट हो गए हैं. उनकी जगह पर दीपक हुड्डा आए हैं. विराट कोहली डटे हुए हैं.
- 20:41 (IST) 04 Sep 2022ऋषभ पंत आउट
ऋषभ पंत आउट भी आउट हो गए हैं. इसी के साथ, भारत के 4 विकेट गिर गए हैं. भारत का स्कोर - 126 रनों पर चार विकेट.
- 20:41 (IST) 04 Sep 2022भारत का स्कोर- 101/3
11 ओवर समाप्त हो गए हैं. भारत ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. भारत का स्कोर- 101/3
- 20:40 (IST) 04 Sep 2022ऋषभ पंत आउट
ऋषभ पंत आउट भी आउट हो गए हैं. इसी के साथ, भारत के 4 विकेट गिर गए हैं. भारत का स्कोर - 126 रनों पर चार विकेट.
- 20:28 (IST) 04 Sep 2022भारत का स्कोर- 101/3
11 ओवर समाप्त हो गए हैं. भारत ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. भारत का स्कोर- 101/3
- 20:19 (IST) 04 Sep 2022सूर्य कुमार यादव आउट
सूर्य कुमार यादव आउट हो गए हैं. उन्होंने 13 रन बनाए. उनकी जगह पर ऋषभ पंत आए हैं और विराट कोहली का साथ देंगे.
- 20:11 (IST) 04 Sep 2022भारत का स्कोर 79/2
आठ ओवर समाप्त हो गए हैं. भारत का स्कोर 79/2 है.
- 20:10 (IST) 04 Sep 2022विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर
विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर हैं. रोहित और राहुल के एक साथ आउट होने के बाद दोनों ही क्रीज पर फिलहाल नए हैं.
- 20:05 (IST) 04 Sep 2022दोनों ओपनर्स आउट
भारत के दोनों ओपनर्स आउट हो गए हैं. रोहित राहुल दोनों ने 28-28 रन बनाए हैं.
- 20:02 (IST) 04 Sep 2022भारत का स्कोर 62/1
6 ओवर का पावरप्ले समाप्त हो गया है. भारत का स्कोर - 62/1
- 19:59 (IST) 04 Sep 2022रोहित शर्मा आउट
रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 16 बॉल में 28 रन बनाए.
- 19:51 (IST) 04 Sep 2022भारत का स्कोर- 46 रन/0 विकेट
भारत ने 4 ओवर में 46 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान में हैं. भारत को धमाकेदार शुरुआत मिली है.
- 19:42 (IST) 04 Sep 2022भारत - 26/0
भारत - 26/0, 2.1 ओवर में
- 19:32 (IST) 04 Sep 2022रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की ओपनिंग
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत कर दी है.
- 19:11 (IST) 04 Sep 2022पाकिस्तान- प्लेइंग-11
मोहम्मद रिजवान (W), बाबर आजम (C), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह
- 19:11 (IST) 04 Sep 2022भारत (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
- 18:55 (IST) 04 Sep 2022चोटिल खिलाड़ियों ने दोनों टीमों की बढ़ाई मुश्किलें
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. भारतीय टीम की बात करें तो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने में चोट की वजह से पहले ही Asia Cup 2022 से बाहर हो चुके हैं. इतना ही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में उनकी जगह में अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. हालांकि, उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं यह वक्त ही बताएगा. इसके अलावा, तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान भी बुखार से पीड़ित हैं. ऐसे में आज के मैच में उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा है. पाकिस्तानी टीम की बात करें तो वहां भी ऐसी ही कुछ दिक्कत है. पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहनवाज़ दहानी साइड स्ट्रेन की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. वे इसके पहले पाकिस्तान के दोनों में मैचों में टीम में शामिल थे. अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों टीमें अपने प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका देती हैं.
- 18:52 (IST) 04 Sep 2022पाकिस्तान ने 1995 में 97 रनों से भारत को हराया था
एशिया कप में भारत के खिलाफ रनों के मामले में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत 7 अप्रैल, 1995 को शारजाह में 97 रन से थी. पाकिस्तान के 50 ओवर में नौ विकेट पर 266 रन के जवाब में, भारत 42.4 ओवर में 169 रन पर आउट हो गया.
- 18:51 (IST) 04 Sep 2022भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीते हैं 9 मैच
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 15 एशिया कप मैचों में से नौ जीते हैं और पांच (एनआर 1) गंवाए हैं. भारत ने पहली बार 2016 और 2022 के बीच पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चार एशिया कप मुकाबलों में जीत हासिल की है.
- 18:47 (IST) 04 Sep 2022कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. Asia Cup 2022 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच आज का टी20 मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. वहीं, टॉस अब से कुछ ही देर में 7:00 बजे होने वाला है.
- 18:46 (IST) 04 Sep 20227:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला
Asia Cup 2022 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच आज का टी20 मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. सुपर-4 का यहा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.