/financial-express-hindi/media/post_banners/j3LHd0oiU8zJKQwPYAY5.jpg)
एशिया कप के टी20 क्रिकेट मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (बाएं) साथ भारत के कप्तान रोहित शर्मा टॉस उछालते हुए. (PTI)
T20 World Cup : भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला इस बार आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को होना है. दो दिन बाद मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में दोनों ही टीमें आमने-सामने होंगी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत-पाक की टीमें एशिया कप 2022 में भिड़ी थी. 4 सितंबर 2022 को खेले गए टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाया था. पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर के पाचवें बाल पर जीत दर्ज कर ली. पिछले साल का रिकार्ड देखा जाए तो यूएई के टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. ऐसे में देखना ये है कि क्या भारत दुबई में मिली हार का हिसाब मेलबर्न में चुका पाएगी. उम्मीद है रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर जीत से आगाज करेगी.
मेलबर्न में टीम इंडिया इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की तरफ से बतौर कप्तान रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे. उनके साथ केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और हार्दिक पांड्या टीम में होंगे. इसके अलावा टीम में रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल होंगे. स्टैंडबाय के रुप में तीन और खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा होंगे.
पाकिस्तान की तरफ से मैदान में ये होंगे खिलाड़ी
बतौर कप्तान बाबर आजम पाक टीम का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ मैदान में शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद और फखर जमां नजर आएंगे. इनके अलावा 3 खिलाड़ी ट्रेवलिंग रिजर्व में रहेंगे. इनमें मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी टीम का हिस्सा होंगे.