scorecardresearch

Indian Railway News: बच्चों के साथ सफर करना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की Baby Berth, ऐसे होगा अलॉटमेंट

Indain Railway News, Baby Berth: छोटे बच्चों के संग ट्रेनों में सफर करने वाली माताओं के लिए इंडियन रेलवे ने 'बेबी बर्थ' की शुरुआत की है.

Indain Railway News, Baby Berth: छोटे बच्चों के संग ट्रेनों में सफर करने वाली माताओं के लिए इंडियन रेलवे ने 'बेबी बर्थ' की शुरुआत की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Indain Railway News railway started Baby Berth currently on project basis in lucknow mail

बेबी बर्थ की ठीक वैसे ही बुकिंग होगी, जैसे कि सीनियर सिटीजंस यात्री अपनी निचली सीट के लिए बुकिंग के लिए करते हैं. (Image- Railway Koo)

Indain Railway News, Baby Berth: नवजात बच्चों के संग ट्रेनों में सफर करने वाली माताओं के लिए राहत की खबर है. इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में 'बेबी बर्थ' की शुरुआत की है. इस सुविधा से ट्रेन से सफर के दौरान बच्चों को सुलाने में मदद मिलेगी. रेलवे ने मंगलवार (10 मई) से छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए लखनऊ मेल के निचले मुख्य बर्थ के किनारे फोल्ड करने योग्य "बेबी बर्थ" लगाया है. अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. रेल मंत्रालय ने Koo हैंडल से बेबी बर्थ की एक तस्वीर भी शेयर की है. बता दें कि यह बर्थ ट्रेन की सबसे नीचे की सीट से जुड़ा होता है. इसे फोल्ड भी किया जा सकता है. इसके अलावा बच्चा गिरे न, इसके लिए एक बेल्ट भी दिया गया है.

publive-image
Advertisment

RailTail ने 100 स्टेशनों पर शुरू की PM-WANI वाई-फाई योजना, ऐसे करें इस सुविधा का इस्तेमाल

पॉजिटिव रिएक्शन के बाद होगा विस्तार

लखनऊ मेल में बर्थ नंबर 12 और 60 में एक बेबी बर्थ की शुरुआत की गई है, ताकि मां अपने बच्चे के साथ यात्रा कर सकें. इसकी लंबाई 770 मिमी और चौड़ाई 255 मिमी है. नार्दन रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसका विस्तार किया जाएगा.

कॉपर पाइप-ट्यूब विदेश से मंगाना होगा महंगा, सस्ता इंपोर्ट रोकने के लिए सरकार ने लगाई काउंटरवेलिंग ड्यूटी

Baby Berth के लिए होगी बुकिंग

रेलवे ने बताया है कि बेबी बर्थ की भी ठीक वैसे ही बुकिंग होगी, जैसे कि सीनियर सिटीजंस यात्री अपनी निचली सीट के लिए बुकिंग के लिए करते हैं. बुकिंग ऑप्शन के दौरान यात्री अपने बच्चे के साथ यात्रा करने की बात को बताएंगे और इसके बाद वह सीट उस यात्री को बेबी बर्थ के साथ अलॉट कर दिया जाएगा. यह बर्थ ट्रेन की सबसे नीचे की सीट से जुड़ा होता है. इसे फोल्ड भी किया जा सकता है.

Railway Ministry Indian Railways