/financial-express-hindi/media/post_banners/7p1Dhz1CXHjACjXOV3D8.jpg)
महाभारत, रामायण, बुनियाद जैसी तमाम टेलीविज़न शो ने दर्शकों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है.
India @ 75 : Ten Iconic TV shows: दुनियाभर में भारत सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है. हर साल सैकड़ों फिल्में, वेबसीरीज और टेलीविजन शो यहां रिलीज होती हैं. लेकिन भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री का रंग-रूप और आकार हमेशा से ऐसा नहीं था. पिछले कुछ दशकों के दौरान इसमें भारी बदलाव हुए हैं.
देश में टेलीविजन प्रसारण का पहला प्रयोग सितंबर 1959 में किया गया था. 1982 में कलर टेलीविजन आने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रसारण में तेजी देखने को मिली. 1990 के दशक में आर्थिक उदारीकरण ने भारतीय टेलीविजन में बदलाव की रफ्तार को तेज कर दिया. आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक नज़र डालते हैं भारतीय टेलिविजन पर प्रसारित हुए उन 10 टेलीविज़न शो पर जिन्होंने न सिर्फ इस इंडस्ट्री में भारी बदलाव किए, बल्कि दर्शकों के मन भी अमिट छाप छोड़ी है.
पीएम मोदी ने लाल किले से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर किया हमला, पढ़िए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
1. महाभारत (Mahabharat)
बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बना टेलीविजन शो महाभारत बेहद सफल रहा है. आज भी इसे सबसे शानदार भारतीय टेलीविजन शो की सूची में टॉप पर जगह दी जाती है. प्राचीन संस्कृत महाकाव्य पर आधारित महाभारत सीरीज हिंदी भाषा में बनी थी. इस शानदार सीरीज का प्रसारण 1988 से 1990 के बीच दूरदर्शन पर किया गया था. मशहूर साहित्यकार डॉ राही मासूम रज़ा के शानदार संवाद इस सीरियल की जान हुआ करते थे.
2. रामायण (Ramayana)
रामानंद सागर के निर्देशन में बने टेलीविजन शो रामायण को नेशनल चैनल दूरदर्शन पर 1987 और 1988 के बीच दिखाया गया. रामायण सीरीज की कहानी भारतीय संस्कृति महानायक भगवान राम के जीवन की महागाथा पेश करती है.
3. बुनियाद (Buniyad)
फिल्म निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी के निर्देशन में बना टीवी सीरियल बुनियाद 1947 में भारत-पाक बंटवारे में बिछड़े एक परिवार के जीवन की कहानी बयान करता है. दूरदर्शन पर इस टीवी सीरियल को 1987 और 1988 के बीच प्रसारित किया गया था. इसने उस दौर में लोकप्रियता के नए रिकॉर्ड बनाए.
4. हम लोग (Hum Log)
हम लोग टीवी शो भारतीय परिवारों में रिश्तेदारों और सगे संबंधियों के अनोखे तालमेल पर आधारित ड्रामा है. दूरदर्शन पर इस टीवी सीरियल का प्रसारण जुलाई 1984 में शुरु किया गया था.
5. चाणक्य (Chanakya)
चाणक्य टीवी शो कुल 47 एपिसोड में बना था. दूरदर्शन चैनल पर इस सीरीज का प्रसारण सितंबर 1991 से अगस्त 1992 के बीच हुआ था.
6. फ्लॉप शो और फुल टेंशन (Flop Show and Full Tension)
हास्य-व्यंग्य कलाकार और अभिनेता जसपाल भट्टी ने दो सीरीज फ्लॉप शो और फुल टेंशन लिखे और उनका निर्देशन भी किया. फ्लॉप शो सीरीज का प्रसारण दूरदर्शन पर 1989 में किया गया और फुल टेंशन सीरीज को 1995 में दूरदर्शन पर दिखाया गाया. दोनों ही शो में समाज में फैली बुराइयों, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर हल्के-फुल्के अंदाज में कटाक्ष किया जाता था.
7. मालगुड़ी डेज (Malgudi Days)
मालगुड़ी डेज़ ने महान कहानीकार आरके नारायण की काल्पनिक दुनिया को पर्दे पर उतारने का काम किया था. उनकी कहानियों पर आधारित पहले 13 एपिसोड को अंग्रेजी में और बाकी सभी 54 एपिसोड को हिंदी भाषा में फिल्माया गया. इन एपिसोड्स को 1986 से 1988 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया.
8. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)
कौन बनेगा करोड़पति सीरीज बेहद कामयाब क्विज़ शो है, जिसके एंकर-प्रेजेंटर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैं. गेम में जीतने वाले शख्स को इनाम में बड़ी रकम दी जाती है. इस शो का प्रसारण 2000 में शुरू किया गया था, जो आज भी लोकप्रियता के शिखर पर है.
9. क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ वह टीवी सीरियर है, जिसने मौजूदा केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को तुलसी के किरदार में घर-घर तक पहुंचा दिया था. इस टीवी सीरियल का प्रसारण 2000 से 2008 के बीच किया गया था.
10. सीआईडी (CID)
सीआईडी भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले क्राइम इनवेस्टिगेशन शो में शामिल है. इस शो के 1500 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. इस शो का हर एपिसोड उलझी हुई आपराधिक घटनाओं को दिलचस्प अंदाज में सुलझाए जाने पर आधारित है. इस टीवी सीरीज का प्रसारण 1998 में शुरू हुआ था.