/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/07/sbVuRkHmxWnrS7bKUIws.jpg)
Operation Sindoor : बड़ी खबर ये हैं कि इस एयर स्ट्राइक में 60 से 80 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं. : (AT/PTI)
India Air Strike on Pakistan, Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों से पहलगाम के आतंकी हमले का बदला अपने अंदाज में ले लिया है. भारत ने बुधवार, 7 मई की तड़के सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. बड़ी खबर ये हैं कि इस एयर स्ट्राइक में इन आतंकी अड्डों पर छुपे कई आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मरने वाले आतंकियों की संख्या 80 से 90 या इससे भी ज्यादा बढ़ सकती है.
जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान पर रात 1:10 से 1:20 के बीच हवाई हमला किया. इस हमले में भवालपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालय, मुजफ्फराबाद सेंट्रल ग्रिड सिस्टम, और मरीदके में हाफिज सईद के कार्यालय सहित नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 जगहों को टारगेट किया गया
- मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल/तेहरा कलां
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
9. मरकज सैयदना बिलाल
Summary on the list of 9 targets taken by the Indian Armed Forces under #OperationSindoor in Pakistan, PoK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
1. Markaz Subhan Allah Bahawalpur
2. Markaz Taiba, Muridke
3. Sarjal / Tehra Kalan
4. Mehmoona Joya Facility, Sialkot,
5. Markaz Ahle Hadith Barnala, Bhimber,
6. Markaz… pic.twitter.com/vycQ7LGwt5
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद से ही साफ किया था कि इस कायराना हमले का बदला लिया जाएगा. आतंवादियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए एक्शन लिया जाएगा. देश की जनता से किए इसी वादे को पूरा करते हुए बुधवार, 7 मई की तड़के सुबह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स, तीनों ने मिलकर अंजाम दिया है. भारत के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादियों से जुड़े नौ ठिकानों पर हमला किया गया. जिन टारगेट को निशाना बनाया गया वे क्षेत्र के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और लंबे समय से चले आ रहे आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र थे.
Air Strike : सेना सभी मोर्चों पर अलर्ट
All air defence units have been activated all along the India-Pakistan border to tackle any eventuality: Defence Officials pic.twitter.com/t9oOfMm6Se
— ANI (@ANI) May 6, 2025
सेना की ओर से बयान, पाक ने भी की पुष्टि
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. हमने केवल उन आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि अब न्याय हुआ.
पाकिस्तानी सेना ने भी इस हमले की पुष्टि की है. उन्होने जानकारी दी कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर तीन स्थानों मुजफ्फराबाद, कोटली, और बहावलपुर के अहमद ईस्ट क्षेत्र को निशाना बनाया.
- May 07, 2025 14:21 IST
Operation Sindoor Live : सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने प्रस्तावित बैठक के बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, "सरकार ने आठ मई, 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे नयी दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.
- May 07, 2025 14:20 IST
Operation Sindoor Live : जैश प्रमुख अजहर के परिवार के 10 लोग, चार करीबी मारे गए
जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को कबूल किया कि बहावलपुर में उसके संगठन के मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं. अजहर के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमले में मारे गए लोगों में जैश सरगना की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और उसकी पत्नी, एक भांजी और परिवार के पांच अन्य बच्चे शामिल हैं.
- May 07, 2025 10:55 IST
Operation Sindoor : भारत ने कहा, पाकिस्तान ने आतंकवादियों के सेफ हेवन के तौर पर पहचान बनाई
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया भर में अपनी पहचान आतंकवादियों के सेफ हेवन के तौर पर बनाई है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का एक मकसद जम्मू-कश्मीर समेत भारत के तमाम हिस्सों में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाना भी था.
- May 07, 2025 10:49 IST
Operation Sindoor : विदेश सचिव ने कहा, आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के संबंध उजागर हो चुके हैं
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "...25 अप्रैल को UNSC की प्रेस रिलीज से टीआरएफ का संदर्भ हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकवादी हमले ने आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को उजागर कर दिया है..."
- May 07, 2025 10:46 IST
Operation Sindoor : भारतीय विदेश सचिव ने कहा, पहलगाम हमले में पाकिस्तानी लिंक के पुख्ता सबूत
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के ग्रुप ने ली थी. यह ग्रुप पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है. इस आतंकी हमले में पाकिस्तानी लिंक साबित हो चुका है.
#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says, "A group called the Resistance Front has claimed responsibility for Pahalgam attack. This group is connected with Lashkar-e Taiba. Pakistan links have been established in this attack." pic.twitter.com/wyjcLUridy
— ANI (@ANI) May 7, 2025 - May 07, 2025 09:41 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : दिल्ली हाई अलर्ट पर, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
राष्ट्रीय राजधानी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी पहले से ही हाई अलर्ट पर है और बुधवार को शाम चार बजे कई एजेंसियां 'मॉक ड्रिल' करेंगी.
- May 07, 2025 09:30 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : कौन से आतंकी संगठन रहे निशाने पर
भारतीय वायुसेना ने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को रात के वक्त निशाना बनाया जिनमें आतंकियों के छिपने के नौ ठिकाने शामिल हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
- May 07, 2025 09:22 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : चीन ने अब तक नहीं दी प्रतिक्रिया
चीन अपने मित्र देश पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद पैदा हुई स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बुधवार को चीन के आधिकारिक मीडिया ने हवाई हमलों पर नयी दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों तरफ की खबरें दिखाईं. हालांकि, चीन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.
- May 07, 2025 08:30 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : पाकिस्तान ने कहा जवाब देंगे
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को बताया कि वह "जवाब देने का अधिकार रखता है". इस्लामाबाद ने UNSC को सूचित किया है कि भारत द्वारा की गई स्पष्ट आक्रामकता और इससे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है. यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दी. पाकिस्तान इस आक्रामकता का जवाब देने का अधिकार रखता है, वह भी अपने चुने हुए समय और स्थान पर, और यह अधिकार उसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 में दिए गए आत्मरक्षा के अधिकार के तहत मिला है.
- May 07, 2025 08:28 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : ऑपरेशन सिंदूर में 9 ठिकाने तबाह
1. मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर
2. मरकज तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल/तेहरा कलां
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
9. मरकज सैयदना बिलाल - May 07, 2025 08:07 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : ट्रंप बोले- मुझे एयर स्ट्राइक की उम्मीद थी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले को शर्मनाक बताते हुए कहा कि हमने ओवल के दरवाजे से अंदर जाते ही इसके बारे में सुना. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को पहले से कुछ होने की आशंका थी और उन्हें उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.
- May 07, 2025 08:05 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : अमेरिका, ब्रिटेन, और रूस को दी गई जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस के अपने समकक्षों से बात की है. उन्हें भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
- May 07, 2025 08:04 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : 9 ठिकानों पर हुआ हमला, 4 पाकिस्तान में
जिन ठिकानों पर हमला हुआ, उनमें 4 पाकिस्तान में और 5 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे. सेना के बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, सैन्य या आर्थिक बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जो लक्षित आतंकवाद विरोधी प्रयासों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
- May 07, 2025 08:02 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : पीएम मोदी ने खुद रखी पूरे ऑपरेशन पर नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर ऑपरेशन की प्रगति पर बारीकी से नजर रखी. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े.
- May 07, 2025 08:01 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : एडवांस वेपन सिस्टम का इस्तेमाल
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गयाऋ इसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थेऋ पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के लिए सटीक निर्देश खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे.
- May 07, 2025 07:59 IST
India Air Strike, Operation Sindoor Live : बालाकोट के बाद पाकिस्तान फिर दहला
6 साल पहले भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. 14 फरवरी, 2019 का वो दिन जिसे भारत कभी नहीं भुला सकता, हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे और पूरा देश गुस्से में था. हर भारतीय पाकिस्तान से इसका बदला चाहता था, हर कोई जवाब चाहता था और फिर वो जवाब आया 12 दिन के बाद जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरहद लांघकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.