scorecardresearch

Fact Check : भारत के एयरस्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान की अफवाह ब्रिगेड एक्टिव, उनके दावों में कितनी सच्‍चाई, फैक्‍ट चेक

India Air Strike : भारत ने पाकिस्तान पर रात 1:10 से 1:20 के बीच हमला किया. भवालपुर में जैश-ए-मोहम्मद कार्यालय,  मुजफ्फराबाद सेंट्रल ग्रिड सिस्टम, मरीदके में हाफिज सईद के कार्यालय सहित 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया.

India Air Strike : भारत ने पाकिस्तान पर रात 1:10 से 1:20 के बीच हमला किया. भवालपुर में जैश-ए-मोहम्मद कार्यालय,  मुजफ्फराबाद सेंट्रल ग्रिड सिस्टम, मरीदके में हाफिज सईद के कार्यालय सहित 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
india air strike on pak, Fact Check on Air Strike, Fact Check on Operation Sindoor, operation sindoor

Fact Check on Air Strike : भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रामक दावे किए जा रहे हैं, जिनकी सच्चाई जानना जरूरी है. (PIB)

India Air Strike on Pak, Fact Check on Pakistan Claim on Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों से पहलगाम के आतंकी हमले का बदला बड़ी एयर स्‍ट्राइक के जरिए लिया है. भारत ने बुधवार, 7 मई तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. बड़ी खबर ये हैं कि इस एयर स्ट्राइक में इन आतंकी अड्डों पर छुपे कई आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं. भारत ने पाकिस्तान पर रात 1:10 से 1:20 के बीच हवाई हमला किया. इस हमले में भवालपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालय,  मुजफ्फराबाद सेंट्रल ग्रिड सिस्टम, और मरीदके में हाफिज सईद के कार्यालय सहित 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया.

भारत का दावा : भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें से कुछ का संबंध पिछले महीने भारतीय कश्मीर में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इसमें किसी पाकिस्‍तानी नागरिक की जान नहीं गई है. वहीं भारत ने यह भी कहा कि पाक सेना के किसी बेस को निशान नहीं बनाया गया है. 

Advertisment

पाकिस्तान का दावा : इस्लामाबाद ने कहा कि 6 पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया गया, लेकिन इनमें से कोई भी आतंकवादी शिविर नहीं था. वहीं पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि भारत के हमले में 8 नागरिक मारे गए हैं. पाकिस्‍तान की ओर से इस तरह के दावे भी किए जा रहे हैं कि उन्होंने भारत के 5 लड़ाकू विमान गिरा दिए हैं. वहीं ऐसा भी दावा है कि पाकिस्तानी सेना ने श्रीनगर एयरबेस पर हमला किया है. फिलहाल जानते हैं कि पाकिस्‍तान के इन दावों में कितनी सच्‍चाई है. 

क्‍या पाकिसतान ने गिराए भारतीय जेट

सोशल मीडिया पर एक झूठा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान वायु सेना ने 2 से 3 भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए हैं. लेकिन पीआईबी फैक्‍ट चेक में मिला कि जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है, वह राजस्थान में एक साल पहले हुए IAF मिग फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने की है.

क्‍या श्रीनगर एयरबेस पर हुआ हमला

पाकिस्‍तान में कुछ सोशल मीडिया से एक पोस्‍ट भेजी जा रही है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदू" का जवाब देते हुए श्रीनगर एयरबेस पर हमला किया. लेकिन यह वीडियो खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में हुए सांप्रदायिक दंगों का है.

भारतीय ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला नहीं 

पाकिस्‍तान में कुछ सोशल मीडिया से एक पोस्‍ट में दवा किया जा रहा है कि भारतीय ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर पाकिस्तान ने हमला किया है. लेकिन पीआईपी फैक्‍ट चेक में साफ है कि भारतीय ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर पाकिस्तान के हमले का दावा झूठा है.

Operation Sindoor india air strike on pak