/financial-express-hindi/media/media_files/jik20DG2IL4SpNlHpRFq.jpg)
INDIA alliance Meeting : 28 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में मंच पर बैठे मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, सीताराम येचुरी और फारूक अब्दुल्ला समेत प्रमुख विपक्षी नेता. (ANI Photo)
INDIA alliance to finalise seat sharing by second week of January: देश की 28 विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) की चौथी बैठक में दो अहम फैसले लिए जाने की खबर है. गठबंधन के दलों ने फैसला किया है कि 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला जनवरी के दूसरे सप्ताह तक कर लिया जाएगा. इसके साथ ही मंगलवार को दिल्ली में हुई इस बैठक में यह फैसला भी किया गया कि इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के बारे में कोई भी फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही किया जाएगा.
खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाने का सुझाव
एमडीएमके नेता वायको ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान सुझाव दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष और दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun-Kharge) को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए. बैठक में कुल 28 दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि बैठक के बाद खुद खरगे ने प्रधानमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर कहा कि पहले जीत कर आना है, उसके बाद ही इस बारे में बात होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले जीतने की कोशिश करेंगे, उसके बाद सांसद लोकतांत्रिक ढंग से फैसला करेंगे.’’
कैसे होगा सीटों पर तालमेल?
बैठक के बाद खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गठबंधन की आज चौथी बैठक में 28 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. खुशी की बात है कि सभी ने एक होकर यह फैसला किया कि आगे किस तरह से मिलकर काम करना है.’’ उन्होंने बताया कि सीटों के तालमेल के लिए पहले प्रदेश स्तर पर बातचीत होगी और अगर कोई मुद्दा आया, तो उस पर राष्ट्रीय स्तर पर बात की जाएगी. खरगे ने यह भी बताया कि कि सभी दलों ने 8-10 जनसभाएं करने का फैसला भी किया है. सूत्रों के मुताबिक 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने तय किया है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक सीटों के बंटवारे को फाइनल कर लिया जाएगा.
विपक्षी सांसदों के निलंबन की निंदा
खरगे ने बताया कि इंडिया गठबंधन (INDIA-alliance) की बैठक में संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सांसदों को बड़ी संख्या में निलंबित किए जाने की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव में कहा गया है कि विपक्षी सांसदों का निलंबन अलोकतान्त्रिक है, जिसके खिलाफ लड़ना जरूरी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम यही कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री या गृह मंत्री सदन में आकर सुरक्षा चूक की घटना पर बयान दें... ऐसा कभी नहीं हुआ कि सत्र के दौरान दूसरी जगहों पर भाषण दें और सदन में नहीं आएं.’’ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को अखिल भारतीय प्रदर्शन होगा.
INDIA की चौथी बैठक में इन नेताओं ने लिया हिस्सा
इंडिया अलायंस की चौथी बैठक राजधानी दिल्ली के अशोक होटल में हुई, जिसमें खरगे के अलावा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia-Gandhi), पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul-Gandhi) और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हिस्सा लिया. इनके अलावा जेडीयू (JDU) से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार तथा शिवसेना (UBT) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे बैठक में शामिल हुए. इनके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव, डीएमके से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और वरिष्ठ नेता टी आर बालू, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल ने बैठक में भाग लिया. इंडिया गठबंधन की यह चौथी बैठक है. देश के ज्यादातर प्रमुख विपक्षी दलों के इस गठजोड़ की पिछली तीन बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हुई थीं.