/financial-express-hindi/media/post_banners/98cE8r9XcJmU3gcaSluA.jpg)
सरकार ने अमेरिका को टैरिफ-रेट कोटा (TRQ) के तहत 2,051 मीट्रिक टन रॉ शुगर (Raw Sugar) के अतिरिक्त निर्यात को मंजूरी दे दी है.
मोदी सरकार ने अमेरिका को टैरिफ-रेट कोटा (TRQ) के तहत 2,051 मीट्रिक टन रॉ शुगर (Raw Sugar) के अतिरिक्त निर्यात को मंजूरी दे दी है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) के अनुसार, केंद्र सरकार ने 30 सितंबर, 2022 को समाप्त होने वाले अमेरिकी वित्तीय वर्ष के लिए यह अनुमति दी है. TRQ के तहत इंपोर्ट करने वाला देश सीमित मात्रा में आयात पर शुल्क में छूट देता है. कोटा पूरा होने के बाद, अतिरिक्त आयात पर बढ़ा हुआ टैरिफ लागू होता है.
DGFT ने क्या कहा?
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने एक पब्लिक नोटिस में कहा, "30 सितंबर, 2022 तक TRQ के तहत अमेरिका को निर्यात के लिए 2,051 मीट्रिक टन रॉ शुगर की अतिरिक्त मात्रा की मंजूरी दी गई है." इसमें आगे कहा गया है कि इसके साथ ही, US वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान TRQ के तहत अमेरिका को निर्यात की जाने वाली चीनी का आवंटन अब बढ़कर 10,475 मीट्रिक टन हो गया है.
NEET-PG 2022 परीक्षा 21 मई को ही होगी आयोजित, PIB ने कहा- एग्जाम पोस्टपोन होने की खबर फर्जी
भारत चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक
भारत दुनिया में चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है. भारत का यूरोपीय यूनियन के साथ भी शुगर एक्सपोर्ट के लिए एक प्रेफरेंशियल कोटा अरेंजमेंट है.
(इनपुट-पीटीआई)