scorecardresearch

INDIA bloc Meet : ‘इंडिया’ ने बनाई 14 सदस्यों की समन्वय समिति, जल्द जारी होगा सीट-बंटवारे का फॉर्मूला

INDIA Alliance Mumbai Meeting: 28 विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का एलान किया है. गठबंधन ने ‘जहां तक हो सके लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने’ का संकल्प भी लिया है.

INDIA Alliance Mumbai Meeting: 28 विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का एलान किया है. गठबंधन ने ‘जहां तक हो सके लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने’ का संकल्प भी लिया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
INDIA, INDIA bloc, INDIA bloc Mumbai Meeting, 14-member coordination panel, seat-sharing formula soon, seat-sharing for 2024 Lok Sabha polls, Resolution of INDIA, Indian National Developmental Inclusive Alliance, इंडिया, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस, कोऑर्डिनेशन पैनल, समन्वय समिति, सीट शेयरिंग फॉर्मूला, 2024 लोकसभा चुनाव

INDIA Alliance Mumbai Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत 28 दलों के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. (Photo : PTI)

INDIA bloc forms 14-member coordination panel, seat-sharing formula soon: देश के 28 प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति (coordination panel) बनाने का एलान किया है. इसके साथ ही गठबंधन ने एक प्रस्ताव पास करके अगला लोकसभा चुनाव ‘जहां तक हो सके’ एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प भी लिया है. इंडिया अलायंस की तरफ से 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी जल्द ही जारी किया जाएगा.

समन्वय समिति के सदस्य

इंडिया ब्लॉक की 14 सदस्यों वाली समन्वय समिति में जिन नेताओं को शामिल किया गया है, उनके नाम हैं : केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (NCP), टीआर बालू (DMK), संजय राउत ( शिव सेना-UBT), तेजस्वी यादव (RJD), अभिषेक बनर्जी (TMC), राघव चड्ढा (AAP), जावेद अली खान (SP), लल्लन सिंह (JDU), हेमंत सोरेन (JMM), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (NC), और महबूबा मुफ्ती (PSP). समिति में शामिल सीपीएम के सदस्य का नाम पार्टी की तरफ से बाद में दिया जाएगा.

मुंबई बैठक में पारित प्रस्ताव

Advertisment

इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) की बैठक में सभी 28 दलों ने मिलकर एक प्रस्ताव भी पारित किया है, जिसमें आने वाला लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है:

“हम INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. हम जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं. हम विभिन्न भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA​” थीम के साथ अपनी संचार और मीडिया रणनीति एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं.” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि "मोदी सरकार की रणनीति है गरीबों के खिलाफ काम करना। यह केवल बड़े-बड़े उद्योगपति के साथ काम करते हैं. इसलिए इनके खिलाफ लड़ने के लिए और गरीबों का हक दिलाने के लिए INDIA का जीतना जरूरी है."

Also read : Committee for One Nation, One Election : सरकार ने ‘एक राष्ट्र,एक चुनाव’ पर विचार के लिए बनाई समिति, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद होंगे अध्यक्ष

Also read : CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी करेंगे ‘युवा संवाद’, नई पीढ़ी के मतदाताओं पर है कांग्रेस की नजर

मुंबई की बैठक में 28 दलों के नेता शामिल

इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई दो दिन की बैठक में 28 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए. इनमें कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया. इनके अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के तमाम दिग्गज भी बैठक में मौजूद रहे.

जारी नहीं हो सका INDIA का Logo

विपक्षी गठबंधन की मुंबई बैठक में पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक इंडिया गठबंधन का लोगो (Logo) शुक्रवार को जारी नहीं किया जा सका. खबर है कि गठबंधन में शामिल कई दलों का कहना है कि जब हर राजनीति पार्टी का अलग-अलग चुनाव चिह्न मौजूद है, तो अलग से इंडिया का ‘लोगो’ पेश करने की जरूरत नहीं है.

Congress Mumbai India Dmk Trinamool Congress Ncp Mumbai