scorecardresearch

India-Canada Tension: भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सर्विस किया सस्पेंड, बताया यह कारण

India-Canada Tension: भारत ने गुरुवार को 'ऑपरेशनल कारणों' का हवाला देते हुए कनाडा में वीज़ा सर्विसेज निलंबित कर दी हैं.

India-Canada Tension: भारत ने गुरुवार को 'ऑपरेशनल कारणों' का हवाला देते हुए कनाडा में वीज़ा सर्विसेज निलंबित कर दी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-1-d22082a3b3

India-Canada Tension: भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं!

India-Canada Tension: भारत ने गुरुवार को 'ऑपरेशनल कारणों' का हवाला देते हुए कनाडा में वीज़ा सर्विसेज निलंबित कर दी हैं. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव के बीच यह कदम उठाया गया है. कनाडाई लोगों के वीज़ा आवेदनों की प्रारंभिक जांच के लिए नियुक्त एक प्राइवेट एजेंसी, बीएलएस (BLS) ने अपनी वेबसाइट पर एक नोट डाला, "“परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट चेक करते रहें." सूत्रों के मुताबिक, भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

कनाडा ने दिया ये जवाब

इस बीच कनाडा सरकार ने देश में सुरक्षा खतरों को लेकर भारत द्वारा जारी किए गए यात्रा परामर्श को खारिज करते हुए कहा कि यह दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है और उसने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. यह बयान कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता की हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़ते कूटनीतिक विवाद के बीच आया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता का आरोप लगाया जिससे कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक विवाद शुरू हो गया है. भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया.

Advertisment

Also Read: Women’s Reservation Bill Passed: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास, 454 सांसदों ने किया समर्थन, विरोध में पड़े सिर्फ 2 वोट

खालिस्तान से जुड़ा है मामला

कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए भारत ने बुधवार को अपने नागरिकों और यहां की यात्रा पर विचार कर रहे देश के लोगों को ‘अत्यधिक सावधानी’ बरतने का परामर्श जारी किया. नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने परामर्श में ‘‘भारत विरोधी एजेंडे’’ का विरोध करने वाले भारतीय समुदाय के एक वर्ग और भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाने वाली ‘‘धमकियों’’ का हवाला दिया और भारतीय नागरिकों से कनाडा की यात्रा करने से बचने को कहा। ‘द ग्लोब एंड मेल’ अखबार की खबर के मुताबिक, कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने बुधवार को भारतीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि देश की यात्रा करना सुरक्षित है. हालांकि, भारत में प्रतिबंधित एक सिख अलगाववादी आंदोलन के नेता ने यहां नयी दिल्ली के राजनयिक मिशन को बंद किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कनाडा के शहरों में रैलियां करने की योजनाओं की घोषणा की है.

Geopolitics Visa 2