scorecardresearch

यूएन में हिंदी के लिए भारत ने दिए 62 करोड़, 2018 से चल रहा है प्रोजेक्ट

Hindi @ UN: यूनाइटेड नेशंस में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के प्रयासों के लिए भारत ने 8 लाख डॉलर (62 करोड़ रुपये) का योगदान किया है.

Hindi @ UN: यूनाइटेड नेशंस में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के प्रयासों के लिए भारत ने 8 लाख डॉलर (62 करोड़ रुपये) का योगदान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
India contributes USD 8 lakh towards efforts to continue to expand use of Hindi at UN

करीब चार साल पहले यूएन के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन के साथ मिलकर भारत ने ‘Hindi @ UN' प्रोजेक्ट शुरू किया था.

Hindi @ UN: यूनाइटेड नेशंस में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के प्रयासों के लिए भारत ने 8 लाख डॉलर (62 करोड़ रुपये) का योगदान किया है. भारत के डिप्टी परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव आर रविंद्र ने यूनाइटेड नेशंस में डिपार्टमेंट ऑफ ग्लोबल कम्यूनिकेशंस की डिप्टी डायरेक्टर एंड ऑफिसर इन-चार्ज (न्यूज एंड मीडिया ऑर्गेनाइजेशन मीता होसाली को को चेक सौंपा है. यूएन में भारत के परमानेंट मिशन ने इसे लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारत ने यूएन में हिंदी को प्रोत्साहन जारी रखने के लिए 8 लाख डॉलर का योगदान किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह कानून के तहत हर तरह की कार्रवाई पर लगाई रोक, सरकार की समीक्षा पूरी होने तक लागू रहेगा आदेश

‘Hindi @ UN' प्रोजेक्ट के तहत दिए पैसे

Advertisment

इंडियन मिशन (Indian Mission) ने कहा कि भारत सरकार यूनाइटेड नेशंस में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास करती रही है. इन प्रयासों के तहत करीब चार साल पहले वर्ष 2018 में यूएन के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन के साथ मिलकर भारत ने ‘Hindi @ UN' प्रोजेक्ट शुरू किया था. इसका लक्ष्य यूनाइटेड नेशंस की पहुंच हिंदी भाषा में बढ़ाने का है और दुनिया भर के लाखों हिंदी भाषी लोगों को के बीच वैश्वि मुद्दे को लेकर जागरूक करना है. मिशन के मुताबिक भारत यूएन के डिपार्टमेंट ऑफ ग्लोबल कम्यूनिकेशंस (DGC) को उसके मेनस्ट्रीम और कंसालिडेटेड न्यूज और मल्टीमीडिया कंटेंट को हिंदी में देने के लिए 2018 से ही बजट के अलावा कांट्रिब्यूशन कर रहा है.

Cash deposits with PAN: 20 लाख रुपये से अधिक के नगद लेन-देन पर पैन-आधार अनिवार्य, सरकार ने बनाए नए नियम

यूएन की खबरें हिंदी में भी प्रसारित

वर्ष 2018 से यूएन की खबरें उसकी वेबसाइट पर हिंदी में प्रसारित की जा रही हैं. इसके अलावा वेबसाइट और ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी यूएन की खबरें प्रसारित की जाती हैं. यूएन न्यूज-हिंदी ऑडियो बुलेटिन (यूएन रेडियो) हर हफ्ते रिलीज किया जाता है. इसका वेबलिंक यूएन हिंदी न्यूज वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसे जारी रखने के लिए भारत ने Hindi@UN प्रोजेक्ट के तहत 8 लाख डॉलर दिए हैं.

(Input: PTI)

United Nations