/financial-express-hindi/media/post_banners/9haIeFKAMTaNTVpUre4m.jpg)
भारत में 25 दिन के बाद कोविड-19 के मामलों में सबसे कम बढ़ोतरी देखने को मिली है. (Image: PTI)
Covid-19 India Update: 3.11 लाख कोरोना वायरस संक्रमणों के साथ, भारत में 25 दिन के बाद कोविड-19 के मामलों में सबसे कम बढ़ोतरी देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अपडेटेड डेटा के मुताबिक, 4,077 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों की संख्या 2,70,284 पर पहुंच गई.
रिकवरी रेट 84.25 फीसदी पर पहुंचा
एक दिन में कुल 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं, जिससे भारत में कोविड-10 मामलों की कुल संख्या 2,46,84,077 पर पहुंच गई है. 21 अप्रैल को 24 घंटे के भीतर कुल 2,95,041 मामले सामने आए थे. एक्टिव केस की संख्या घटकर 36,18,458 हो गई, जिसमें कुल संक्रमण का 14.66 शामिल है. जबकि, देश का कोविड-19 रिकवरी रेट सुधार के साथ 84.25 फीसदी पर पहुंच गया. सुबह 8 बजे अपडेट हुए डेटा से यह जानकारी मिली है.
डेटा में दिखा कि बीमारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या 2,07,95,335 हो गई, जबकि मामलों की मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई. भारत के कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी. कुल मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था. भारत 4 मई को दो करोड़ के पार चली गई थी.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर सुनील जैन नहीं रहे, कोविड-19 के कारण निधन
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मौतें
ICMR के मुताबिक, 15 मई तक 31,48,50,143 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें शनिवार को 18,32,950 सैंपल टेस्ट हुए. 4,077 नई मौतों में, 960 महाराष्ट्र से, 349 कर्नाटक से, 337 दिल्ली, 303 तमिलनाडु, 281 उत्तर प्रदेश, 216 पंजाब, 197 उत्तराखंड, 149 राजस्थान, 144 प्रत्येक हरियाणा और पश्चिम बंगाल और 129 छत्तीसगढ़ से शामिल हैं.
अब तक देश में कुल 2,70,284 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 80,512, कर्नाटक से 21,434, दिल्ली से 21244, तमिलनाडु से 17,359, उत्तर प्रदेश से 17,238, पश्चिम बंगाल से 13,137, पंजाब से 11,693 और छत्तीसगढ़ से 11,590 शामिल हैं.
(Input: PTI)