scorecardresearch

देश का निर्यात नवंबर में 9% घटा, व्यापार घाटे के मार्चे पर राहत

भारत का निर्यात नवंबर में 9 फीसदी गिरकर 23.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

भारत का निर्यात नवंबर में 9 फीसदी गिरकर 23.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Fofandi said that demand from major markets of US and EU is improving slowly, but exporters are concerned because of the delay in announcing the new export incentive scheme.

Fofandi said that demand from major markets of US and EU is improving slowly, but exporters are concerned because of the delay in announcing the new export incentive scheme.

भारत का निर्यात नवंबर में 9 फीसदी गिरकर 23.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसकी वजह पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग और कैमिकल जैसे सेगमेंट की शिपमेंट में गिरावट होना है. वहीं, महीने के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 9.96 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सरकार के बुधवार को जारी आधिकारिक डेटा से यह जानकारी मिली है. समीक्षाधीन महीने में आयात भी 13.33 फीसदी की गिरावट के साथ 33.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

तेल का आयात 43.34 फीसदी गिरा

नवंबर में तेल का आयात 43.34 फीसदी गिरकर 6.27 अरब डॉलर पर पहुंच गया. डेटा के मुताबिक, अप्रैल से नवंबर के दौरान यह 48.7 फीसदी गिरकर 44.10 अरब डॉलर पर आ गया. अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान निर्यात 173.49 अरब डॉलर था जो एक साल पहले की समान अवधि में 211.17 अरब डॉलर था. इसमें 17.84 फीसदी की नकारात्मक ग्रोथ दिखी है.

Advertisment

2020-21 की आठ महीनों की अवधि के दौरान मर्चेंडाइड आयात 33.56 फीसदी गिरकर 215.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया. नवंबर में गैर-तेल उत्पादों का आयात 27.12 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जिसमें पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 1.22 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अप्रैल-नवंबर में यह 28 फीसदी गिरकर 171.57 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

डाबर, पतंजलि ने शहद में मिलावट वाले दावे का किया खंडन, कहा- ब्रांड की छवि खराब करने की साजिश

पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में 61.05 फीसदी की गिरावट

निर्यात की बड़ी कमोडिटीज जिनकी नवंबर में नकारात्मक ग्रोथ रही, वे पेट्रोलियम उत्पाद (61.05 फीसदी), लेदर (29.80 फीसदी), काजू (24.90 फीसदी), प्लास्टिक और लिनोलियम (23.34 फीसदी) और समुद्री उत्पाद (16.11 फीसदी) हैं. इंजीनियरिंग उत्पाद (8.27 फीसदी), जैविक और गैर-जैविक कैमिकल (8.09 फीसदी), कॉफी (1.27 फीसदी) और सभी कपड़ों का RMG (1.20 फीसदी), वे दूसरी चीजें हैं, जिनमें नकारात्मक ग्रोथ रही.

नवंबर के दौरान जिन प्रोडक्ट्स में सकारात्मक ग्रोथ रही, उनमें ऑयल मील (70.54 फीसदी), आयरन ऑर (68.15 फीसदी), चावल (24.41 फीसदी), कार्पेट (15.58 फीसदी), मसाले (12.12 फीसदी) और फार्मास्युटिकल (11.13 फीसदी) शामिल हैं. तम्बाकू (8.64 फीसदी), फल और सब्जियां (5.33 फीसदी), चाय (5.02 फीसदी) और जेम्स और ज्वैलरी (4.11 फीसदी), वे दूसरे प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें सकारात्मक ग्रोथ रही है.

Trade Deficit